खतरों भरा रास्ता ,रावतसर से सूरतगढ़ khatro bhra rasta rawatsar se surtgarh

पुरुषोत्तम दत्त_क्राइम डेस्क@रावतसर/हनुमानगढ़/राजस्थान

रावतसर से भैरूसरी, जाखडावाली व बड़ोपल होकर सूरतगढ़ जाने वाली सड़क पर चलना अब खतरों से खाली नहीं है।

इस सड़क से होकर गुजरने वाले वाहन चालको के लिए यह खबर बेहद जरूरी है ।
रविवार को आई बारिश के बाद इस सड़क पर भैरूसरी  से होकर गुजरने वाले सेमनाले के पास सड़क के कटाव लगने के कारण सड़क मिट्टी के साथ बह चुकी है, और बची खुची भी खिसकने की कगार पर है।

खतरों भरा रास्ता ,रावतसर से सूरतगढ़ khatro bhra rasta rawatsar se surtgarh

संबंधित विभाग जीडीसी और स्थानीय प्रशासन को तो कोई ज्यादा परवाह होते दिखाई नहीं दे रही है।

khatro bhra rasta rawatsar se surtgarh
रावतसर से सूरतगढ़ सड़क-बारिश से कटाव के बाद सड़क की हालत

इसलिए हमारी और आपकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि प्रत्येक आदमी को इस सड़क की स्थिति के बारे में अवगत करवाया जाए ,ताकि कोई इस विभागीय लापरवाही की भेंट चढ़ कर काल के मुंह में न चला जाए।

khatro bhra rasta rawatsar se surtgarh
सड़क पर हुआ दूसरा बड़ा कटाव,रावतसर से सूरतगढ़ सड़क पर भेरूसरी के पास

खतरों भरा रास्ता ,रावतसर से सूरतगढ़ khatro bhra rasta rawatsar se surtgarh

स्थानीय लोगों ने भी बताया हर बार बारिश के बाद यही हाल होता है लेकिन विभाग स्थायी इलाज की जगह लीपापोती करने पर ज्यादा जोर देता है ।

स्थानीय लोगों का दर्द- इस मामले पर भेरूसरी के पूर्व सरपंच किरसन ईशराम ने खुलकर बोलते हुए बताया कि हर वर्ष होने वाली  यह कटाव की समस्या बीते कई दशकों से बनी हुई है।इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए आवश्यक है कि पूल के आसपास सड़के के मजबूत शोल्डर बनाकर पक्की दीवार बनाई जाए और बरसाती पानी निकालने के लिए सड़क किनारे पर पक्की नाली बनाई जाए।

khatro bhra rasta rawatsar se surtgarh
किरसन ईशराम, पूर्व सरपंच ,ग्राम पंचायत भेरूसरी

अब लोगों की माने तो यही लगता है की इस जगह पर हर बार होने वाली मिट्टी भर्ती यानी कच्चा काम जिम्मदारो के लिए कामधेनु गाय बना लिया गया है। ऐसे में आमजन की परवाह किसे होगी भला?

खतरों भरा रास्ता ,रावतसर से सूरतगढ़ khatro bhra rasta rawatsar se surtgarh

सवाल जो अब जरूरी है लोकसेवकों से-

1.ऐसे में बड़ा सवाल यह भी उठता है कि जिला कलेक्टर से लेकर उपखंड प्रशासन तक सभी विभाग क्या किसी बड़े हादसे के बाद ही जागेंगे?

2.क्या प्रशासन की जिम्मेदारी नही बनती की ऐसे रिस्की एरिया को चिन्हित कर मानसून के समय तो कम से कम मोनिटरिंग की जाए ?

3.कल को यदि इस लापरवाही के कारण कोई बड़ी जनहानि होती है तो उसके लिए सम्बंधित विभाग के साथ -साथ जिला व उपखण्ड प्रशासन की क्या कोई जिम्मेदारी नही होगी?

2 thoughts on “खतरों भरा रास्ता ,रावतसर से सूरतगढ़ khatro bhra rasta rawatsar se surtgarh”

Leave a Comment

error: Content is protected !!