दुर्घटना में चाचा की मौत भतीजा घायल sadak durghtna me maut

पुरुषोत्तम दत्त_क्राइम डेस्क@रावतसर/हनुमानगढ़/राजस्थान

रावतसर में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक चालक की मौत हो गई व एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

दुर्घटना में चाचा की मौत भतीजा घायल sadak durghtna me maut

जानकारी के अनुसार महावीर पुत्र प्रभु राम मेघवाल निवासी कर्मशाना पुलिस थाना ऐलनाबाद हरियाणा ने रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका छोटा भाई इंद्रपाल मेघवाल पुत्र प्रभुराम मेघवाल व भतीजा राजवीर पुत्र राजेंद्र मेघवाल, मंगलवार को कर्मशाना से रावतसर मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी काम से आए हुए थे,वापस लौटते समय बुधवालिया व थालड़का के बीच  सामने से आए किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर में इंद्रपाल व राजवीर को गंभीर चोट आई और दोनों को गंभीर अवस्था में राजकीय चिकित्सालय रावतसर लाया गया जहां पर इलाज के दौरान इंद्राज की मौत हो गई और राजवीर की हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया ।

दुर्घटना में चाचा की मौत भतीजा घायल sadak durghtna me maut

घटना के समय मोटरसाइकिल इंद्राज चला रहा था।

रावतसर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दुर्घटना में चाचा की मौत भतीजा घायल sadak durghtna me maut

1 thought on “दुर्घटना में चाचा की मौत भतीजा घायल sadak durghtna me maut”

Leave a Comment

error: Content is protected !!