नशा तस्कर गिरफ्तार\ drug smuggler arrested
04 JUN 2023
RAWATSAR – MAXLIVENEWS.COM
1.नशा तस्कर गिरफ्तार\ drug smuggler arrested रावतसर पुलिस ने आज नशीला पदार्थ तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को कार सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कार्यवाहक थानाधिकारी इमीचंद ने गश्त के दौरान रावतसर से चक 12 केडब्ल्यूडी जाने वाली सड़क पर 12 डीडब्ल्यूडी की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार का पीछा करते हुए
रोककर तलाशी लेने पर कार से दो थैलों में कुल 20 किलो डोडा पोस्त बरामद करते हुए कार चालक प्रभु राम पुत्र लेख राम मेघवाल निवासी कस्बा रावतसर को गिरफ्त में लेकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करे जांच शुरू कर दि है।

2.पुलिस के अनुसार-
अब तक प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी ने रावतसर कस्बे के वार्ड संख्या 31 निवासी राजू पुत्र जयदेव सुथार से पोस्ट खरीद करना बताया है। पुलिस टीम में कार्यवाहक थानाधिकारी इमीचंद के साथ एएसआई राजवीर सिंह कांस्टेबल अनिल लक्ष्मी नारायण आदि रहे ।drug smuggler arrested
1 thought on “नशा तस्कर गिरफ्तार\ drug smuggler arrested”