Video game खेलने से हो सकती है आपके बच्चों की जिंदगी बर्बाद 

Video game खेलने से हो सकती है आपके बच्चों की जिंदगी बर्बाद 

04JUN 2023

RAWATSAR – MAXLIVENEWS.COM

Video game खेलने से हो सकती है आपके बच्चों की जिंदगी बर्बाद आज के समय में हर माता-पिता सिर्फ एक ही बात से परेशान हैं कि हमारे बच्चे कोई भी प्रकार के काम नहीं करते हैं तथा सारे दिन बैठे-बैठे फोन चलाते हैं या वीडियो गेम खेलती हैं जो कि एक सबसे बड़ी समस्या के रूप में उभर कर सामने आ रहा है और यह समस्या अभी सिर्फ माता-पिता तक सीमित है परंतु आने वाले समय पर यह पूरे देश को अपने जाल में फंसा देगा Video game

Video game खेलने से हो सकती है आपके बच्चों की जिंदगी बर्बाद 
Video game खेलने से हो सकती है आपके बच्चों की जिंदगी बर्बाद

2.Video game करेगा आपके बच्चों की जिंदगी बर्बाद- 

हाल ही के समय में बच्चे सारे दिन अपने फोन में या टीवी के अंदर वीडियो गेम्स खेलते रहते हैं और आगे आने वाले समय के अंदर वही बच्चे जब दुनिया में आगे निकल कर अपने रोजगार के लिए जब बाहर जाएंगे तब उनके पास कोई भी हुनर या कोई भी काबिलियत नहीं होने के कारण उनको कोई भी नौकरी या कोई भी काम नहीं मिल पाएगा जिसके कारण उनके ऊपर आर्थिक संकट मंडरा सकता है

और वह पैसे-पैसे के लिए मोहताज होते हुए दिखाई दे सकते हैं क्योंकि हाल-फिलहाल के अंदर आपके बच्चे आपके माता-पिता या अपने परिजनों के ऊपर आश्रित हैं वह उनकी हर जरूरी चीजें उनको मुहैया करवा रहे हैं परंतु आने वाले समय में ऐसा नहीं हो पाएगा तो आपके बच्चों के जीवन पर संकट आ सकता है Video game

3.वीडियो गेम की आदत कैसे छुड़ाएं- 

हर घर की एक ही समस्या हो चुकी है कि बच्चे सारे दिन फोन चलाते रहते हैं वीडियो गेम खेलते रहते हैं तो आज हम आपको वीडियो गेम की आदत हटाने का एक बहुत ही अच्छा प्लान बताने जा रहे हैं जो कि काफी हद तक आपके काम आ सकता है और आपके बच्चे फोन की पड़ी इस गंदी लत को छोड़ने में आपकी मदद करेगा आपको करना यही है कि आप अपने बच्चे को सुबह उठने के 2 घंटे तक आप उसको कोई भी प्रकार का फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस टीवी जैसे कुछ भी नहीं देखने देना है

 रात को सोने से 2 घंटे पूर्व उससे फोन या टीवी बंद करवा देना है और बच्चों को अपने बुजुर्गों या अपने परिवार के साथियों के साथ बैठकर बातचीत रखें और बच्चे को ज्यादा से ज्यादा व्यस्त रखें जिसके कारण वह फोन की लत से थोड़ा दूर रहेगा और आपके बच्चे की गिरे धीरे करते हुए फोन की या वीडियो गेम खेलने की लत छूट जाएगी जिससे आपको आपके बच्चे को जीवन सफल बनाने में सहायक होगी Video game

Leave a Comment

error: Content is protected !!