पुरुषोत्तम दत्त_न्यूज डेस्क@रावतसर/हनुमानगढ़/राजस्थान
मानसून की पहली बारिश कंही राहत तो कंही आफत Mansoon ki phli barish kbhi rahat to kbhi aafat
प्रदेश में मानसून की पहली बारिश के साथ ही तेज गर्मी से राहत तो मिली लेकिन रावतसर क्षेत्र के गांव भेरूसरी मे रविवार को आई तेज बारिश से एक गेरेज गिरने की वजह से हुए हादसे में

भेड़पालक रमेश पुत्र ख्याली राम पचार व मंगलाराम पुत्र सांवलाराम नायक की 17 भेड़ बकरियों की मौत गेरेज के मलबे में दबने से हो गई है।
➡️ मानसून की पहली बारिश कंही राहत तो कंही आफत Mansoon ki phli barish kbhi rahat to kbhi aafat
बारिश कितनी तेज रही होगी इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गांव और खेतों में पानी भर गया

और सेमनाला ओवरफ्लो होकर ग्रामीणों के खेतों की तरफ जाने के लिए बनाए गए पुलिया के ऊपर से बहने लगा और चार तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा।

रावतसर क्षेत्र से यह खबर है जन्हा पर रविवार रात्रि को तेज बारिश की वजह से गांव भेरूसरी में एक गेरेज गिरने से 17 भेड़ो की मौत हो गई है।
ग्रामीणों ने भेड़पालको को सरकारी सहायता की मांग भी की है।
➡️मानसून की पहली बारिश कंही राहत तो कंही आफत Mansoon ki phli barish kbhi rahat to kbhi aafat