Maxlivenews.com
रिपोर्ट: विशाल पारीक @ राजस्थान \ जयपुर \ NEWS
जयपुर प्रेमिका से रेप कर न्यूड फोटो फेसबुक पर डाली \ Jaipur Raped girlfriend and posted nude photos on Facebook
जयपुर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से रेप कर उसकी न्यूड फोटो को फेसबुक पर वायरल करके भागने का मामला सामने आया है यह मामला तब सामने आया मालवीय नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया खबर के मुताबिक पता लगा है कि बिहार निवासी 20 साल की युवती ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी प्रेमी उसी के गांव बिहार का रहने वाला है Jaipur Raped girlfriend and posted nude
आरोपी ने युवती को बातचीत कर उसे अपने प्रेम के जाल में फंसाया तथा उसे शादी का बहाना देखकर उसके साथ रेप करके उसकी न्यूड फोटो खींच ली आरोपी युक्ति से उसकी फोटोस वायरल करने की धमकी देकर युवती का देह शोषण करता रहा युवक और युवती को डरा धमका कर बिहार से भगाकर जयपुर ले आया Jaipur Raped girlfriend and posted nude
जयपुर के मालवीय नगर में किराए पर रखकर युक्ति का निरंतर शोषण करता रहा बिहार से युवक और युवती के परिवार वाले ढूंढते हुए उनको जयपुर तक आ पहुंचे दोनों के परिजनों ने उन्हें ढूंढ कर 11 जून को उनकी शादी करवा दी शादी होने के बाद युवक वहां से फरार हो गया
और युवती की न्यूड फोटोस फेसबुक पर डाल कर वायरल कर दी इस बात का पता चलते ही पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया मालवीय नगर पुलिस थाने के SHO हरी सिंह मामले की जांच में जुट गए हैं Jaipur Raped girlfriend and posted nude
3 thoughts on “जयपुर प्रेमिका से रेप कर न्यूड फोटो फेसबुक पर डाली \ Jaipur Raped girlfriend and posted nude photos on Facebook ”