MAXLIVENEWS.COM
बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज \ Case registered for rape
रावतसर. थाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव निवासी पिडित युवती ने जबरदस्ती बलात्कार करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार युवती ने बताया कि वह अपने घर पर अकेली थी। माता-पिता व छोटी बहन खेत गए हुए थे व दोनों भाई मजदूरी करने के लिए गए हुए थे। Case registered for rape
पिछे घर में वह अकेली थी। तभी दलीप खोड पुत्र रामप्रताप जाट निवासी खोडा आया व अश्लील हरकत करने लगा। जिस पर मना करते हुए घर से चले जाने की बात कही परन्तु वही जबरदस्ती पकड़ लिया। शोर मचाने लगी तो मुंह में कपड़ा ठूस कर जबरदस्ती बलात्कार किया।
शोर सुन कर पडौसी आया तो दलीप भाग गया व जाते हुए धमकी देकर गया कि किसी को कुछ बताया तो तुझे पर परिवार को जान से मार दूंगा। पुलिस ने धारा 450, 376, 384 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Case registered for rape
4 thoughts on “बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज \ Case registered for rape”