MAXLIVENEWS.COM
रिपोर्ट: विशाल पारीक @ भारत \ बिजनेस
यूरोप में बर्बाद हुई बाटा कंपनी भारत में कैसे चल पड़ी? \ How did the Bata company, which was ruined in Europe, run in India?
भारत में रहने वाले छोटे से बड़े व्यक्ति को पता होगा कि बांटा कंपनी कौन है हर गरीब से गरीब व्यक्ति पाठक कंपनी के चप्पल पहनता है और सबसे अमीर व्यक्ति भी बाटा कंपनी के चप्पल जूते पहनता है एक बहुत बड़ा ब्रांड है बाटा विदेशी ब्रांड होने के बावजूद भी भारत में अपनी इतनी पकड़ बनाने के पीछे क्या है राज आइए जानते हैं How did the Bata company
1.बाटा कंपनी-
भारत में अगर कोई सबसे सस्ते जूते चप्पल का कंपनी का नाम बाटा है कई लोगों को लगता है कि बाटा एक भारतीय कंपनी है परंतु ऐसा नहीं है बाटा एक विदेशी ब्रांड है भारत में बाटा की शुरुआत सन 1931 में हुई थी जब बाटा ने सबसे पहले अपनी कोलकाता में एक दुकान स्थापित की बाटा कंपनी भारत के वातावरण के अनुकूल रबड़ और कपड़े के जूते बेचने लगी बाटा कंपनी के हलके चप्पल जूते लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आए जिसके कारण देखते ही देखते यह ब्रांड भारत में अपनी एक नई छाप बना चुका था How did the Bata company
2.बाटा कंपनी का भारत में सफर-
1939 तक बांटा ने अपने भारत में 86 स्टोर साबित कर लिए इन 86 स्टोरों की बदौलत बाटा कंपनी भारत में हर हफ्ते 3500 से अधिक जोड़ी जूते चप्पल बेचने लगी परंतु उसके बाद बाटा कंपनी को पेरागोन जैसी कंपनियों से बहुत परेशानियों का भी सामना करना पड़ा बाटा नहीं धीरे-धीरे भारत के अंदर जूते चप्पलों के साथ-साथ हेड बैग और चश्मे भी लेकर आई आज के समय में बांटा बिक्री के रूप में भारत की सबसे बड़ी जूता कंपनी के रूप में उभर कर सामने आई है बाटा कंपनी का भारत के जूता चप्पल बाजार में 35% की हिस्सेदारी है भारत में बाटा कंपनी के वर्तमान में 1250 स्टोर उपलब्ध है How did the Bata company
3.बाटा कंपनी से क्या सीख मिलती है-
आज की हमारी इस कहानी में आपको यही सीख मिलती है कि एक छोटा सा कदम आपको एक नहीं उनका ही हासिल कराने के लिए काफी है कुसुमताई को हासिल करने के लिए आपको जरूरत है बस एक शुरुआत करने की और बिना रुके बिना थके बिना किसी सोच के उस काम को अपनी पूरी मेहनत के साथ करने की अगर आप भी अपनी सोच और समझ को सही जगह पर लगाकर काम करते हैं तो आपको भी सक्सेस होने से कोई नहीं रोक सकता How did the Bata company
1 thought on “यूरोप में बर्बाद हुई बाटा कंपनी भारत में कैसे चल पड़ी? \ How did the Bata company, which was ruined in Europe, run in India?”