maxlivwnews.com
लॉरेंस का गुर्गा बताकर युवक को धमकाया तो युवक ने की आत्महत्या lawrence bishnoi gang kaa naam lekr dhmkaya ki aatmhty
बीकानेर के नया शहर थाना क्षेत्र में एक युवक की आत्महत्या के बाद हैरान कर देने वाला खुलासा परिवार द्वारा किया गया है।मृतक युवक के परिजनों द्न के एक पड़ोसी पर आरोप लगाते हुए बताया गया कि प उनका एक पड़ोसी खुद को लॉरेंस का गुर्गा बताकर मृतक धमका रहा था और 70 हजार रुपये और एक आईफोन भी उससे हड़प किया था।
मामले में परिजनों द्वारा एक युवक के खिलाफ परिवाद देते पुलिस पर भी इस मामले को लेकर पहले दर्ज करवाई गई f.i.r. पर नयाशहर थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही करने के आरोप लगाए जा रहे है।lawrence bishnoi gang kaa naam lekr dhmkaya ki
यह है पूरा मामला-
बीकानेर के कल्ला पेट्रोल पंप के नजदीक रहने वाले सुख सिंह ने बताया कि उसके बेटे अशोक सिंह को संजय धारणिया नामक पड़ोसी हर रोज धमका रहा था और वह खुद को लॉरेंस ग्रुप का सदस्य बताकर पहले 50 हजार और बाद में 87 हजार रुपये भी लिए थे।बात यहीं पर नहीं खत्म हुई मृतक अशोक का एक आईफोन भी ले लिया जो अभी तक संजय धारणिया के पास ही है।lawrence bishnoi gang kaa naam lekr dhmkaya ki
परिजनों ने बताया कि बार-बार धमकाया जाने पर अशोक सिंह ने एक FIR. अप्रैल महीने में नया शहर थाने में दर्ज करवाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की थी लेकिन नयाशहर पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई और इसी अवसाद से ग्रसित होकर अशोक सिंह ने अपने कमरे में आत्महत्या की घटना को अंजाम दे दिया ।lawrence bishnoi gang kaa naam lekr dhmkaya ki
जैसे ही घटना की जानकारी गुरुवार सुबह पुलिस को मिली तो नया शहरथाना प्रभारी वेदप्रकाश ने मौके पर पहुंचकर युवक का शव PBM अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।
अभी तक पुलिस की तरफ से ऐसा कोई बयान नहीं आया जिससे यह स्पष्ट हो सके कि पहले दर्ज एफआईआर दर्ज होने के बाद भी संजय धारणिया के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं की गई?
5 thoughts on “लॉरेंस का गुर्गा बताकर युवक को धमकाया तो युवक ने की आत्महत्या lawrence bishnoi gang kaa naam lekr dhmkaya ki aatmhty”