नवोदय विद्यालय का रिजल्ट हुआ जारी, चेक करने के लिए यह तरीका रहेगा आसान \ Navodaya result chek 2023

maxlienews.com

नवोदय विद्यालय का रिजल्ट हुआ जारी, चेक करने के लिए यह तरीका रहेगा आसान \ Navodaya result chek 2023

नवोदय विद्यालय समिति ने आने वाले सत्र 2024 -25 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश लेने के लिए आयोजित हुए एंट्रेंस एग्जाम के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन विद्यार्थियों ने जेएनवीएसटी के लिए  प्रवेश परीक्षा दी थी वो एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट है navodya.gov.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए परीक्षार्थी के पास रोल नंबर और उसकी जन्म दिनांक होनी चाहिए ।Navodaya result chek2023

इस वेबसाइट से आसानी से अंक तालिका को डाउनलोड किया जा सकता है।एडमिशन को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय सिलेक्शन टेस्ट 2024 कई भाषाओं में अलग-अलग भाषाओं में आयोजित की गई है। विद्यार्थियों को एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय एक भाषा की चुनन  होती है,जिसे फॉर्म में भरना होता है। टेस्ट में होता मेंटल एबिलिटी यानी तार्किक क्षमता 50 अंकों का और अर्थमेटिक 25 व भाषा एबिलिटी को 25 अंकों में विभाजित किया गया है।परीक्षा के लिए विद्यार्थी को 2 घंटे का समय मिलता है और सिलेक्शन टेस्ट में 80 सवाल होते हैं । इस परिणाम के बाद अगले सत्र के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश शुरू हो गए हैं। 10 अगस्त तक आवेदन की तारीख है रखी गई है। Navodaya result chek 2023

Navodaya result chek2023

Leave a Comment

error: Content is protected !!