मारपीट करते हुए जातिसूचक गालियां दी,2 जनों पर मुकदमा दर्ज maarpeet krte huye jati suchak galiya di

MAXLIVENEWS.COM

मारपीट करते हुए जातिसूचक गालियां दी,2 जनों पर मुकदमा दर्ज maarpeet krte huye jati suchak galiya di

रावतसर-जाति सूचक गाली गलौच करने व मारपीट करने केआरोप में रावतसर पुलिस थाने में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ल हुआ है।
पुलिस के अनुसार लालचन्द पुत्र खिराज मेघवाल निवासी भोमपुरा ने मामला दर्ज करवाया है कि वह पिछले पांच वर्षो से थालडक़ा में स्थित शराब ठेके पर कार्य करता आ रहा है। जिस पर राजेश कुमार व रविन्द्र कुमार जाट निवासी लालखां ढाणी उसे अच्छी तरह से जानते है।

maarpeet krte huye jati suchak galiya di

दोंनो ने 14 जून को जब वह विनोद कुमार मूंड व राकेश मीणा के साथ ढंढेला गया था तो शाम को सवा सात बजे वापिस आ रहे थे इसी दौरान टोपरियां व थालडक़ा के बीच पिछे से बोलेरो से टक्कर मारते हुए गाड़ी आगे लगाकर रूकवा लिया। और आरोपियों ने गाड़ी से उतरते हुए हाथों में लाठी डंडे लेकर मारपीट शुरू कर दी व जाति सूचक गाली गलौच कि। विनोद व राकेश मीणा ने बीच बचाव कर छुड़वाया दिया तो आरोपियों ने कहा कि आज तो बच गया लेकिन आगे से अकेले मिलेगा तो जाने से मार देंगे।
पुलिस ने संबधित धाराओं में राजेश कुमार व रविन्द्र कुमार जाट के खिलाफ  मामला दर्ज कर जांच डीवाईएसपी पूनम चौहान को सौंपी गई है।

maarpeet krte huye jati suchak galiya di

Leave a Comment

error: Content is protected !!