10 करोड़ की हेरोईन और 4 तस्कर गिरफ्तार 10 crore ki heroen aur 4 taskr girftar

श्रीगंगानगर-पाकिस्तान द्वारा भारत में नशा फैलाने की नापाक हरकतें लगातार जारी है। भारत में बैठे तस्कर पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवा कर उसे आगे सप्लाई करने में लगे हुए हैं ।

मंगलवार रात को बीएसएफ के जवानों ने सतर्कता बरते हुए पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार ड्रोन की मदद से आई 2 किलो हेरोइन बरामद करते हुए ड्रोन को मार गिराया है।

10 करोड़ की हेरोईन और 4 तस्कर गिरफ्तार 10 crore ki heroen aur 4 taskr girftar

हेरोईन लेकर आया पाकिस्तानी ड्रोन

 

एक जानकारी के अनुसार बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।

बीएसएफ,डीएसटी और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाते हुए सप्लाई लेने आए चार ड्रग केरियर यानी तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

10 करोड़ की हेरोईन और 4 तस्कर गिरफ्तार 10 crore ki heroen aur 4 taskr girftar

डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि हेरोइन सप्लाई की सूचना लगातार मिल रही थी श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ कस्बे की के के टीबा पोस्ट और सुरमा पोस्ट के बीच गांव 22एमडी के पास ड्रोन से हेरोइन तस्करों ने अपने कैरियर यानी हिंदुस्तान में बैठे लोगों तक हेरोईन पहुंचाने का प्रयास किया था। रात को लगभग 12 बजे बीएसएफ की टीम को जैसे ड्रोन की आवाज सुनाई दी तो कंपनी कमांडर उदयन कुमार की अगुवाई में बीएसएफ की टीम ने ड्रोन का पीछा किया और इस दौरान ड्रोन में तकनीकी समस्या आ गई और ड्रोन जमीन पर गिर गया ।

BSF टीम,ड्रोन और जब्त हेरोईन के साथ

तलाशी अभियान के दौरान  ड्रोन और 2 किलो हेरोइन को जप्त कर लिया गया। जब्ती के बाद बीएसएफ ने कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशन में संदिग्ध जगहों पर नाकाबंदी शुरू करवा दी, बीएसएफ द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान गांव 22 एमडी के पास ड्रोन और दो किलो हीरोइन जब्त करने के तुरंत बाद ड्रोन से पहुंची हेरोइन की सप्लाई लेने के लिए तस्कर भी कार लेकर पहुंचे हुए थे जो जवानों को देखकर अंधेरे में भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन घेराबंदी और नाकाबंदी के दौरान चार संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया।

हेरोईन के पैकेट्स जो ड्रोन से पहुंचाए जा रहे थे

कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने हेरोइन तस्करी की बात कबूल कर ली, इस पर चारों को गिरफ्तार करके पुलिस को सौंप दिया गया। पकड़े गए तस्करों की पहचान कैलाश सैनी पुत्र धन्नाराम निवासी साहवा जिला चूरू, जनाबअली  पुत्र अहमदिन निवासी गांव 15 एलकेएस सूरतगढ़,राजपाल पुत्र श्योकरण निवासी बड़ोपल, पीलीबंगा और जयमल सिंह पुत्र काबल सिंह निवासी पक्का पिंड अटारी अमृतसर को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए हेरोईन तस्कर

इस कार्रवाई के दौरान कमांडेंट पवन कुमार कंपनी कमांडर उदयन, निरीक्षक बी आर रहमान की विशेष भूमिका रही ।ऑपरेशन बीएसएफ और श्री गंगानगर पुलिस किया गया। 10 crore ki heroen aur 4 taskr girftar

1 thought on “10 करोड़ की हेरोईन और 4 तस्कर गिरफ्तार 10 crore ki heroen aur 4 taskr girftar”

Leave a Comment

error: Content is protected !!