MAXLIVENEWS.COM
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,खेत मे मिला शव yuvak sandigdh pristhitiyo me maut
रावतसर-युवक की खेत में संदिग्ध परिस्थितयो में मौत का मामला सामने आया है।
मामला रावतसर थानाक्षेत्र का है जंहा पर खेत में सदिग्ध परिस्थितीयों में मृत मिले युवक की स्थानीय पुलिस थाना में मर्ग दर्ज की गई है।
Yuvak ki sandigdh pristhitiyo me maut
पुलिस के अनुसार संजय कुमार पुत्र मदनलाल मेघवाल निवासी वार्ड 25 ने मर्ग दर्ज करवाई है किउसके चाचा का लडक़ा रामलाल पुत्र लालचन्द मेघवाल निवासी चक 7 केडब्ल्यूडी चक भाखरावाला में निवास करता था। मंगलवार शाम को खेत में गए तो खेत में रामलाल सदिग्ध परिस्थितीयों में पड़ा हुआ था। उसको पास जाकर देखा तो उससे पहले रामलाल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Yuvak ki sandigdh pristhitiyo me maut
1 thought on “युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,खेत मे मिला शव yuvak sandigdh pristhitiyo me maut”