युवक के ऊपर शराब की बोतल से हमला \ Youth attacked with liquor bottle
राजस्थान स्थित श्री गंगानगर से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पर बताया जा रहा है कि शहर के पी ब्लॉक के अंदर बुधवार देर रात को युवक पर शराब की टूटी हुई बोतल से हमला करने की खबर सामने आ रही है घटना बुधवार देर रात्रि की बताई जा रही है पीड़ित और आरोपी आमने-सामने के ही दो पड़ोसी बताए जा रहे हैं खबर के मुताबिक दोनों ही के बीच में काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है Youth attacked
बुधवार रात को भी इसी बात पर विवाद हुआ था आसपास के लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक पी ब्लॉक में रहने वाले मुकेश गोयल बुधवार रात को बाहर से घर लौट रहे थे उसी समय पड़ोसी मुकर्जी नगर निवासी युवक घर के बाहर बैठा हुआ शराब पी रहा था आरोप है कि मुकेश ने शराब पीते हुए टोका तो आरोपी ने शराब की टूटी हुई बोतल से हमला कर दिया जिसके कारण मुकेश के सर पर चोट आई वारदात के दौरान मुकेश गोयल का बेटा यश गोयल भी घायल बताया जा रहा है दोनों को ही सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है रात को बयान देने की स्थिति में नहीं होने के कारण मुकेश का बयान नहीं लिया गया
ड्यूटी ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही हम वहां पर मौके पर पहुंचे हमें पता लगा कि पीड़ित मुकेश का पड़ोसी के साथ विवाद है पड़ोसी के ऊपर हमला करने का आरोप है बाकी सारी बातें मुकेश गोयल के बयान होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी
2 thoughts on “युवक के ऊपर शराब की बोतल से हमला \ Youth attacked with liquor bottle ”