MAXLIVENEWS.COM
श्रीगंगानगर में युवक को 2 पिस्तौल के साथ दबोचा \ Youth arrested with two pistols in Sri ganagar
गंगानगर में स्थित जवाहर नगर पुलिस थाने की बड़ी कार्रवाई पुलिस ने गुरुवार को एक व्यक्ति को दो पिस्तौल तथा एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया युवक के पास 11 कारतूस भी जप्त किए गए हैं खबर के मुताबिक युवक अफीम भेजने के लिए निकला हुआ था गिरफ्तार किए हुए युवक के पास से अफीम बेचकर प्राप्त किए हुए करीब ₹80000 भी पुलिस ने बरामद किए हैं अब पुलिस युवक से अफीम के मुख्य सप्लायर के बारे में पता लगा रही है साथ में युवक के पास हथियार कहां से आए इसके बारे में भी पुलिस युवक से लगातार पूछताछ कर रही है Youth arrested with two pistols
श्रीगंगानगर पुलिस की कार्रवाई-
पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम शहर की डाल कॉलोनी में दीया पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है
जवाहर नगर पुलिस थाने के एसएचओ रमेश को गुरुवार को डाल कॉलोनी में नशा बिकने की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही यहां पर नाकेबंदी कर दी गई एकता कॉलोनी के निवासी रिसाल सिंह पुत्र रूद्रसिंह पुलिस को नजर आया पुलिस को देखते ही उसने वहां से निकलने का प्रयास किया पुलिस को उसकी हरकतों पर शक हो गया पुलिस के द्वारा उसकी पूछताछ कर तलाशी ली गई तलाशी के दौरान उसके पास से 2 अवैध 315 बोर पिस्तौल के साथ 11 कारतूस और एक धारदार चाकू बरामद हुआ Youth arrested with two pistols
इसी के साथ 140 ग्राम अफीम भी युवक के पास से बरामद किया गया युवक के पास तलाशी के दौरान अफीम बिक्री की ₹80000 भी मिले पुलिस ने युवक को थाने ले आई थाने लाकर पुलिस ने युवक से अफीम के मुख्य सप्लायर हथियार रखने का कारण की जानकारी जुटाने में लग गई और पुलिस में मामले की जांच शुरू कर दी है Youth arrested with two pistols
2 thoughts on “श्रीगंगानगर में युवक को 2 पिस्तौल के साथ दबोचा \ Youth arrested with two pistols in Sri ganagar”