युवक को गाड़ी से कुचलकर की हत्या \ Young man crushed to death by car 

युवक को गाड़ी से कुचलकर की हत्या \ Young man crushed to death by car 

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर जयपुर में एक गाड़ी ने युवक को कुचलकर उसकी हत्या कर दी खबर के मुताबिक युवक को टक्कर मारने के बाद अलग-अलग एंगल से शरीर के ऊपर गाड़ी के टायर को चढ़ाया गया है इस पूरी वारदात को रोड एक्सीडेंट बनाने  की भी पूरी कोशिश की गई है इस पूरी वारदात एक्सीडेंट दिखाएं  के लिए शव को वहीं पर छोड़ कर फरार हो गए शिवदासपुरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर  बॉडी परिजनों को सौंप दिया है  शिवदासपुरा के एसएचओ दौलत राम गुर्जर की तरफ से हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है  Young man crushed to death by car

क्या है पूरी खबर –

स ने बताया कि 26 अगस्त की सुबह एक अज्ञात व्यक्ति की लाश गोपी रामपुरा रोड पर पड़ी मिली थी मृतक की पहचान कृष्ण मोहन उर्फ गणेश चौधरी के रूप में की गई जोकि  निमोड़ीया के निवासी थे शरीर से अलग होकर शर्ट दो अलग-अलग स्थान पर पड़ी थी शर्ट के बटन भी टूटे हुए थे एक चप्पल पेड़ से निकली हुई थी वह एक चप्पल पैर में  फसी हुई थी शरीर के ऊपर चोट के निशान भी दिखाई दे रहे थे यह पूरा मामला रोड एक्सीडेंट प्रतीत नहीं होते हुए fsl  टीम को बुलाकर  सबूत  जुटाया गया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करते हुए  शव को परिजनों के हवाले कर दिया है मृतक के बड़े भाई हनुमान प्रसाद चौधरी की शिकायत पर मर्ग दर्ज की गई है

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा-

 पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आते ही पुलिस का शक हकीकत में तब्दील हो गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या का खुलासा कर दिया डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि मृतक को चार गंभीर चोट आई है दो चोट शरीर पर एक्सीडेंट की वजह से आई है और दो  चोट क्रॉसिंग इंप्रेशन यानी वाहन को अलग अलग तरीके से शरीर के ऊपर चढ़े टायरों की वजह से है   पुलिस का कहना है कि मृतक को गाड़ी से टक्कर मारने के  बाद टायरों से रौंदकर कृष्ण मोहन उर्फ गणेश चौधरी की हत्या की गई है इस पूरी घटना को एक्सीडेंट दिखाने की प्लानिंग के साथ मर्डर किया गया है  Young man crushed to death by car

Leave a Comment

error: Content is protected !!