MAXLIVENEWS.COM
श्रावण मास में शिव की पूजा जानिए विधि नियम और मंत्र \ Worship of Shiva in the month of shravan, know the method, rules and mantras
भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए श्रावणमास सबसे अहम माना जाता है भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाते हैं महादेव सृष्टि में सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले देव हैं आज हम आपको इस खबर के माध्यम से बताएंगे कि आप भगवान शिव को कैसे प्रसन्न कर सकते हैं भगवान शिव की पूजा आराधना करने का विधान क्या है
भगवान शिव-
सृष्टि के पालनहार के रूप में भगवान नारायण को माना जाता है सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा को माना जाता है परंतु भगवान भोलेनाथ को सृष्टि के रचयिता सृष्टि के पालनहार और सृष्टि के विनाशक के रूप में भी जाना जाता है भगवान शंकर अगर किसी पर प्रसन्न हो जाए तो उस व्यक्ति का कोई भी बाल बांका नहीं कर सकता भगवान शिव सबसे जल्दी प्रसन्न होते हैं भगवान भोलेनाथ को हम भोले भंडारी भी कहते हैं,कहा यह भी जाता है कि भगवान भोलेनाथ मात्र एक लोटा जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं
सनातन धर्म में भगवान शिव की कितनी महिमा है यह आप किसी से भी छुपी हुई नहीं है सबसे जल्दी प्रसन्न होने वाले भगवान भोलेनाथ का भी यह सबसे प्रिय महीना है इस महीने में आपके द्वारा किया गया दान तप और भक्ति का आपको 2 गुना अधिक फल मिलता है अगर आपकी कोई भी मनोकामना है तो आप भगवान भोलेनाथ को बोलकर उसको पूरा करवा सकते हैं Worship of Shiva in the month of shravan
शिवपूजन-
श्रावण मास में शिव पूजन सबसे लाभकारी है इस महीने में हम भगवान शिव को प्रसन्न करके अपनी कोई भी मनोकामना को पूरा कर सकते हैं अगर आप करने में सक्षम हो तो पूरे श्रावण महीने उपवास रखें अगर आप पूरा महीने उपवास नहीं कर सकते हैं तो श्रावण के हर सोमवार को उपवास रखें
शिवलिंग पर किस चीज को चढ़ाने का क्या महत्व है-
शिव पुराण के अनुसार भगवान भोलेनाथ को बेलपत्र सबसे अधिक प्रिय है और बेलपत्र के बिना भगवान भोलेनाथ का कोई भी पूजन पूर्ण नहीं हो सकता इसलिए आप जब भी भगवान शिव के मंदिर जाए तो एक बेल पत्र अवश्य लेकर जाएं और महादेव के शिवलिंग पर चढ़ाएं यह महादेव को प्रसन्न करने में आपकी सहायता करेगा
अगर आप रोजाना सुबह उठकर स्नान करके अच्छे वस्त्र पहनकर भगवान शिव पर जल अभिषेक करते हैं तो आपको समस्त सुखों की प्राप्ति होगी इस श्रावण मास में आप शिवलिंग पर रोजाना एक चावल अवश्य चढ़ाएं चावल को शिवलिंग के ऊपर चढ़ाने से हमारे घर में लक्ष्मी का वास होता है
शिवलिंग के ऊपर अगर आप तिल को चढ़ाते हैं तो आपके बड़े से बड़े पाप का नाश हो जाता है
अगर आप भोलेनाथ को शिवलिंग के ऊपर शक्कर चढ़ाते हैं तो आपके घर में सुख समृद्धि और ऐश्वर्या की प्राप्ति होगी शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने से समाज में मान और सम्मान बढ़ता है शिवलिंग पर दूध अर्पण करने से हमारी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है
शिवलिंग पर दही अर्पण करने से हमारे जीवन में हर्ष और उल्लास बढ़ जाता है
शिव लिंग पर घी अर्पण करने से हमारा तेज बढ़ता है भगवान भोलेनाथ पर शहद चढ़ाने से हमारी वाणी में शुद्धता आती है
श्रावण मास में क्या ना करें-
श्रावण मास के अंदर आप जितना हो सके उतना दान कीजिए क्योंकि कोई भी उपवास व्रत या पूजा अपना शत-प्रतिशत तभी देगी जब आप उस पर दान करेंगे कलयुग में दान का महत्व सबसे श्रेष्ठ बताया गया है हमें किसी भी बदले की आशा रखे बिना दान करने की आवश्यकता है अगर आप उपवास करते हैं तो आपको ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए आपको किसी भी गलत चीजों का सेवन नहीं करना है आप अपने घर में प्याज लहसुन का भी प्रयोग ना करें Worship of Shiva in the month of shravan
अगर आप रुद्राक्ष धारण करना चाहती हैं तो यह सबसे महत्वपूर्ण महीना है आप
अपने घर में रुद्राक्ष को अभिमंत्रित करके धारण कर सकते हैं आपको बता दें कि रुद्राक्ष पहन कर की गई शिव पूजा आपको बहुत ज्यादा फल देगी
श्रावण में कौन से मंत्र का उच्चारण करें-
शिव पुराण के अनुसार अगर हमारे गुरु नहीं है तो नमः शिवाय का जप करना चाहिए आप जितना हो सके उतना नमः शिवाय मंत्र का जाप कर सकते हैं यह एक अपने आप में ही सिद्ध मंत्र है इस मंत्र के जाप से आप समस्त सिद्धियों को प्राप्त कर सकते हैं
पूजा संपन्न होने के बाद अगर आपको लगता है कि हमसे कोई भी त्रुटि हो चुकी है तो आप भगवान भोलेनाथ को प्रणाम करते हुए उनके सामने क्षमा याचना करें और भगवान भोलेनाथ को कहे कि हम आपके बालक हैं हम से अगर कोई भूल हुई हो तो हमें माफ करें Worship of Shiva in the month of shravan
11 thoughts on “श्रावण मास में शिव की पूजा जानिए विधि नियम और मंत्र \ Worship of Shiva in the month of shravan, know the method, rules and mantras”