World test championship Final 2 day आज के दिन की सारी खबर

08 Jun 2023

MAXLIVENEWS.COM 

World test championship Final 2 day आज के दिन की सारी खबर

World test championship Final 2 day आज के दिन की सारी खबर डब्ल्यूबीसी के फाइनल के अंदर भारत की स्थिति बेहद खराब चल रही है ऑस्ट्रेलिया ने 121 और खेलते हुए 469 रन का विशाल स्कोर बनाया है उसके जवाब के अंदर भारतीय बल्लेबाजों ने अभी तक  के मैच के अंदर 38 ओवर खेले हैं उसमें 151 रन पर पांच विकेट जा चुके हैं भारत की स्थिति अभी बहुत ही नाजुक बनी हुई है 

 भारत की बल्लेबाजी-

भारत की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रोहित  शर्मा और सुमन गिल ओपनिंग करने आए रोहित शर्मा 26 गेंदों के अंदर 15 रन बनाकर आउट हो गए उसी के साथ शुभ्मन गिल भी 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हो गए चेतेश्वर पुजारा 25 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद विराट कोहली 31 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए जिस प्रकार से भारतीय टीम के विकेट गिर गई थी

ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम आज ही ऑल आउट हो जाएगी परंतु मैच को संभालते हुए अभी अजिंक्य रहाणे 71 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं परंतु रविंद्र जडेजा अजिंक्य रहने का साथ नहीं दे पाए उन्होंने 51 गेंदों पर 48 रन बनाए उसके पश्चात वह भी आउट हो गए अजिंक्य रहाणे के साथ S. bharat  खेल रहे हैं

 भारतीय टीम इंग्लैंड की पिच पर जो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज के उनके बाउंसर को नहीं जेल पाई  और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने विकेटों का अंबार लगा दिया अब देखना यह होगा कि कल का दिन भारत की टीम के लिए कैसा होगा और क्या भारत अपने इस मैच में दोबारा वापसी कर पाएगी क्या भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर पाएगी यह देखना आवश्यक है  World test championship Final 

Leave a Comment

error: Content is protected !!