maxlivenews.com
महिला को होटल में बंधक बनाकर किया रेप \ Woman raped after being held hostage in a Hotel
राजस्थान के सीकर से एक रेप की घटना सामने आई है सीकर के सदर थाना क्षेत्र की है घटना खबर के मुताबिक विवाहिता के साथ होटल में रेप करने का मामला सामने आया है आरोपी ने विवाहिता को बहुत समय तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ बार-बार रेप करने की घटना सामने आई है Woman raped after being held
पुलिस को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक विवाहिता ने बताया कि 2018 में उसकी शादी हुई थी शादी के डेढ़ साल के अंदर की महिला की उसके पति के साथ अनबन होने लगी जिसके बाद महिला अपने पीहर माता पिता के पास आकर रहने लगी विवाहिता के फोन पर 1 दिन किसी अनजान व्यक्ति का फोन आया जिस व्यक्ति ने फोन किया था उसने अपना नाम रामकरण निवासी चंद्रपुरा बताया था आरोपी ने महिला को फोन कर भढाढर बस स्टैंड पर बुला लिया उसके पश्चात आरोपी ने महिला को जयपुर में एक होटल में ले जाकर पांच-छह दिनों तक बंधक बनाकर रखा और उसके साथ बार – बार रेप किया Woman raped after being held
खबर में यह भी बताया गया है कि विवाहिता से सीकर के अंदर 4-5 कागजों पर हस्ताक्षर भी करवाए थे आरोपी ने महिला को सीकर की सालासर धर्मशाला मे लेजाकर भी रेप किया उसके बाद आरोपी ने महिला को अपने घर चंद्रपुरा ले गया और वहां पर बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया आरोपी ने महिला का मोबाइल और सिम दोनों को तोड़ दिया और परिजनों से कोई भी संपर्क नहीं होने दिया विवाहिता किसी भी प्रकार से आरोपी के चंगुल से छूट कर अपने घर पर आ गई घर पर आने के पश्चात आरोपी रामकरण वह सुरेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया
पुलिस को दी गई रिपोर्ट में महिला ने बताया कि आरोपी अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं फिलहाल सीकर के सदर थाना पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर नामजद मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है मामले की जांच सीकर सदर थाना अधिकारी अशोक चौधरी के द्वारा की जा रही है Woman raped after being held
1 thought on “महिला को होटल में बंधक बनाकर किया रेप \ Woman raped after being held hostage in a Hotel”