11 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
विराट कोहली अजिंक्य रहाणे क्या जीता पाएंगे भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप \ Will Virat Kohli Ajinkya Rahane be able to win India the World Test Championship? वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के अंदर चल रहा है भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 97 ओवर के अंदर 280 रन की आवश्यकता है क्या किंग कोहली और अजिंक्य रहाणे इस मैच को जीता सकते हैं आइए जानते हैं इस खबर के दौरान
1.अजिंक्य रहाणे-
अभी कुछ समय पहले आईपीएल समाप्त हुआ है आईपीएल के दौरान अजिंक्य रहाणे ने अपनी खतरनाक बैटिंग परफॉर्मेंस को दिखाया है और यह बैटिंग परफॉर्मेंस को देखते हुए अभी तक भारतीय टीम की सांसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चल रही है अजिंक्य रहाणे अगर अपने आईपीएल मैं जिस कदर अपना खेल दिखाया था अगर वैसा खेल इस मैच में दिखाते हैं तो भारत को मैच जीतने में आसानी होगी
2. विराट कोहली-
विश्व में प्रसिद्ध विराट कोहली अभी तक मैदान पर मौजूद है विराट कोहली जब तक मैदान पर हैं तब तब वह मैच को किसी भी स्थिति में बदलने की क्षमता रखते हैं वर्तमान में विराट कोहली के पास एक वह एक्सपीरियंस है जो हर बल्लेबाज के पास नहीं होता है विराट कोहली के पास एक क्रिकेट खेलने के लिए जो क्लास होनी चाहिए वह भी मौजूद है और विराट कोहली के पास हर वह चीज उपलब्ध है जो टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जिता सकती है
3. विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बहुत अच्छा प्रदर्शन –
अगर विराट कोहली अपने शांत स्वभाव में रहकर धैर्य के साथ लंबे समय तक क्रीज पर टिके रहते हैं तो कोई तो रहा है नहीं होगी कि भारत यह टेस्ट मुकाबला ना जीत पाए

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई के अंदर भारत 2011 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत चुका है इस मुकाम को दोबारा हासिल करना चाहता है तो भारत की यह उम्मीद विराट कोहली औरअजिंक्य रहाणे की पार्टनरशिप पर निर्भर करती है
Will Virat Kohli Ajinkya Rahane be able to win India