आदिपुरुष फिल्म देख कर आए लोग क्या कह रहे हैं ? \ What are the people after watching the movie Adipurudh?

आदिपुरुष फिल्म देख कर आए लोग क्या कह रहे हैं ? \ What are the people after watching the movie Adipurudh?

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष जो भगवान श्रीराम पर बनाई गई है परंतु इस फिल्म को जो भी व्यक्ति देखकर आ रहे हैं वह संतुष्ट नहीं नजर आ रहा

आदिपुरुष-

 फिल्म का नाम बहुत ही सुंदर है परंतु फिल्म के अंदर दिखाएंगे किरदार तथा फिल्म के डायलॉग जनता को पसंद नहीं आ रहे हैं पिछले 1 साल से ही फिल्म आदि पुरुष विवादों के अंदर चल रही है फिल्म के अंदर दिखाएंगे किरदार और फिल्म के डायलॉग उस फिल्म की सबसे बड़ी कमी बता रहे हैं

आदिपुरुष फिल्म रिव्यू-

आदि पुरुष फिल्म को रामायण को आधार रखकर बनाया गया है परंतु इस फिल्म को बनाने में रामायण से कम परंतु वर्तमान में चल रही वेशभूषा और बोली चाली  से प्रेरित होकर बनाया गया लगता है

फिल्म के अंदर भगवान राम का रोल एक्टर प्रभास कर रहे हैं जिन्होंने अपनी बाहुबली फिल्म में बहुत अच्छा किरदार निभाया था परंतु वह राम का रोल अच्छे से नहीं निभा पाए रामायण में भगवान श्री राम का चरित्र कुछ इस प्रकार बताया गया है कि भगवान राम का  चेहरा बहुत कोमल है उनके कानों में कुंडल है भगवान श्री राम के घुंघराले बाल है उनकी बड़ी बड़ी आंखें हैं और भगवान राम का बेहद ही सौम्य स्वभाव है परंतु इस फिल्म में इसका विपरीत दिखाया गया है भगवान श्रीराम को फिल्म के अंदर बहुत  उग्  रूप में दिखाया गया है

फिल्म के अंदर हनुमान का रोल करने वाले व्यक्ति के ऊपर भी सवाल उठाए जा रहे हैं हनुमान जी को रामायण के अंदर बताया गया है कि भगवान हनुमान बेहद नटखट स्वभाव के के साथ-साथ उनके कानों में कुंडल शोभित हैं और वह बहुत ही  सुंदर है परंतु आदि पुरुष फिल्म में हनुमान का रोल कुछ इस प्रकार है कि हनुमान के रोल करने पर उनके बालों के पीछे चोटी की गई है और हनुमान को बहुत ही ज्यादा क्रोधित दिखाया गया है जिसका रामायण में कहीं भी वर्णन नहीं मिलता

रावण का किरदार भी सवालों के  विषय में है  रावण को रामायण के अंदर बताया गया है कि रावण एक बहुत ही विद्वान ब्राह्मण था रावण के पास 10 सिर थे रावण भगवान शिव का एक बहुत ही बड़ा भक्त था परंतु आदि पुरुष फिल्म के अंदर रावण को एक राक्षस के रूप में दिखाया गया है रावण के रामायण के अनुसार लंबे लंबे बाल थे परंतु फिल्म के अंदर रावण के आज के जमाने में चल रही हेयरकट किया गया है

रावण की लंका जो कि सोने की बनाई हुई थी उसको भी फिल्म के अंदर भूतों का बंगला दिखाया गया है

 जो भी  व्यक्ति फिल्म देखकर वापस आ रहा है वह इस फिल्म से कुछ नहीं हो रहा और वह एक ही बात कह रहा है कि रामा अर्जुन सागर ने रामायण को बहुत पहले बनाया था उस रामायण के जैसा दोबारा कोई भी नहीं बना सकता दर्शक मूवी देख कर यह बोल रहे हैं कि कहीं भी नहीं देखा कि माता सीता ऐसे कपड़े पहनती है बॉलीवुड ने रामायण को मजाक बनाकर रख दिया है What are the people after watching the movie Adipurudh?

आदि पुरुष का समर्थन-

 कुछ लोग आदि पुरुष फिल्म का समर्थन भी कर रहे हैं समर्थन करने वालों के अलग विषय हैं वह कहते हैं कि जैसा भी बनाया हो परंतु बॉलीवुड ने भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाते हुए कुछ तो बनाया है परंतु कुछ विरोध करने वाले व्यक्ति यह कहते हैं कि बनाने की कोई जरूरत नहीं थी अगर आप भगवान राम के लिए फिल्म बनाना चाहते हैं तो फिल्म के अंदर भगवान राम का चरित्र उनके अनुरूप होना आवश्यक है

 अगर आपने आदि पुरुष फिल्म देखी है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको फिल्म कैसी लगी अगर आपको फिल्म अच्छी लगी तो कौन सा पार्ट फिल्म का सबसे अच्छा लगा अगर फिल्म अच्छी नहीं लगी तो आपको कौन सा पार्ट अच्छा नहीं लगा 

 आदि पुरुष फिल्म के डायलॉग-

 अभी वर्तमान में आदि पुरुष फिल्म के डायलॉग सबसे ज्यादा चर्चा के केंद्र में है जिसमें सबसे ज्यादा डायलॉग चर्चा में है वह जिस समय हनुमान जी लंका में होते हैं जब हनुमान जी की पूंछ में आग लगाई जाती है तो आदि पुरुष फिल्म में हनुमान जी के द्वारा एक डायलॉग बोला जाता है  

वह डायलॉग इस प्रकार हैं-  कपड़ा तेरे बाप का तेल तेरे बाप का और  जले  गि  भी तेरे बाप की यह डायलॉग बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है इस डायलॉग को लिखकर लोग आदि पुरुष फिल्म  पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि हनुमान जी के बारे में ऐसा हमने कभी नहीं सुना कि वह किसी के साथ इस तरीके का व्यवहार करते हैं  What are the people after watching the movie Adipurudh?

1 thought on “आदिपुरुष फिल्म देख कर आए लोग क्या कह रहे हैं ? \ What are the people after watching the movie Adipurudh?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!