maxlivenews.com
घग्गर नदी उफान पर हनुमानगढ़ के आसपास 22 गांवों को चेतावनी \ Warning to 22 villages around Hanumangarh on Ghaggar river spate
लगातार हो रही बारिश के कारण स्थिति बद से बदतर होती जा रही है जिसको देखते हुए आज शाम तक घग्गर नदी के अंदर 17000 क्यूसेक पानी और पहुंचने के आसार जताए जा रहे हैं इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर आ चुका है कलेक्टर ने महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थान पर जाने का आह्वान किया है प्रशासन के द्वारा कई स्थानों पर राहत कैंप शुरू करें गए हैं Warning to 22 villages around Hanumangarh
स्थिति को मद्देनजर रखते हुए आवारा पशुओं को भी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है हनुमानगढ़ पीलीबंगा और टिब्बी में कल से सरकारी स्कूल और निजी स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है
प्रशासन के द्वारा NDRF,STRF,RAC जवानों की टुकड़ी को भी मंगवा लिया गया है घग्गर नदी के बढ़ते हुए जलस्तर को देखते हुए सबसे ज्यादा संवेदनशील इलाका हनुमानगढ़ टाउन और जंक्शन और उसके साथ-साथ 22 अन्य गांव की सूची भी जारी की गई है प्रशासन का कहना है कि जरूरत पड़ने पर हम आर्मी को भी बुलाने की तैयारी है
प्रशासन लगातार हरियाणा और पंजाब के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क साधे हुए हैं और हर 3 घंटे के अंतराल से पानी की स्थिति की जानकारी ली जा रही है प्रशासन का कहना है कि आगामी 4 दिन तक अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले प्रशासन के द्वारा समय-समय पर दी गई एडवाइजरी का निरंतर ध्यान रखें घग्गर नदी की स्थिति को देखते हुए एनडीआरएफ की 6 टीम में तैनात की गई है Warning to 22 villages around Hanumangarh