MAXLIVENEWS.COM
रावतसर के पास चाइया में दो कार की आपस में भिड़ंत तीन की मौत \ Two cars collided with each other in chaiya near Rawatsar, three killed
रावतसर के पास फिर देखने को मिला रफ्तार का कहर रावतसर से नोहर जाने वाले रास्ते पर स्थित गांव चाइया के पास दो कार की भयानक टक्कर टक्कर में 3 लोगों की दर्दनाक मौत
रावतसर से लगभग 5 किलोमीटर दूर चाइया के पास देर रात दो कारों की आपसी भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई व दो जने गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार इंद्राज पुत्र अमर सिंह नायक निवासी वार्ड नंबर 7, कुलदीप पुत्र प्रेम कुमार नायक निवासी वार्ड नंबर 5 रावतसर से नोहर की तरफ जा रहे थे वहीं ओमकार पुत्र जयसिंह, साहिल पुत्र ओमकार व संदीप पुत्र ओमकार निवासी पन्नीवाली नोहर से रावतसर की तरफ आ रहे थे। तभी चाइया के पास दोनो गाड़ियों की जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। Two cars collided with each other
जिससे दोनो गाडिय़ों के चालक इंद्राज व ओमकार की मौके पर ही मौत हो गई। वही साहिल पुत्र ओमकार , संदीप पुत्र ओंकार निवासी पन्नीवाली व कुलदीप पुत्र प्रेम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए ।घटना की सूचना मिलते ही हैड कांस्टेबल बजरंग लाल मौके पर पहुंचे व घायलों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। घायलो को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया
जहां रावतसर निवासी कुलदीप की ईलाज के दौरान मौत हो गई । इंद्राज व ओमकार के शवों को रावतसर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है वहीं कुलदीप का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। Two cars collided with each other
3 thoughts on “रावतसर के पास चाइया में दो कार की आपस में भिड़ंत तीन की मौत \ Two cars collided with each other in chaiya near Rawatsar, three killed”