सड़क हादसे में सगे दो भाइयों की गई जान \ Two brothers lost their lives in a road accident
दिल को दहला देने वाली खबर सामने आ रही है जहां पर एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की जान ले ली हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों भाइयों की मौत हो गई हादसे की खबर मिलते ही परिवार में सनसनी फैल गई
बाली उपखंड क्षेत्र के नाना थाना क्षेत्र में में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हुई एक घायल।
सूचना पर पुलिस पहुचीं मौके पर शव को मोर्चरी रखवाया, घायल का बाली अस्पताल में उपचार जारी, पुलिस घटना की जांच में जुटी।
मृतक जोगाराम उम्र 32,व भाई रमेश उम्र 30 पुत्र थावराराम गरासिया की मौके पर मौत,रमेश पुत्र ताराराम उम्र 18 घायल।
घटना नाना थानांतर्गत सेंदला व कुंटीया मार्ग पर हुई। Two brothers lost their
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
हत्या को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा मौके पर पुलिस तैनात
2 thoughts on “सड़क हादसे में सगे दो भाइयों की गई जान \ Two brothers lost their lives in a road accident ”