इंस्टाग्राम बंद होने की खबर  सही है या गलत ? \ True or false news of Instagram closure?

इंस्टाग्राम बंद होने की खबर  सही है या गलत ? \ True or false news of Instagram closure?

खबर के मुताबिक पता लगा है कि इंस्टाग्राम 20 जून 2023 को बैन होगा

आज के समय में इंस्टाग्राम का यूज़ बहुत ही कम उम्र के बच्चे करने लग गए हैं बच्चों के अंदर इंस्टाग्राम चलाने की इतनी  होड़ मची हुई है कि आज के समय में सभी बच्चों के इंस्टाग्राम आईडी बनाई हुई है इंस्टाग्राम पर अच्छे कांटेक्ट के साथ-साथ अश्लील कांटेक्ट भी होते हैं

 इंस्टाग्राम बेन होगा-

यह खबर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है कि इंस्टाग्राम बहुत जल्दी  बंद होने जा रहा है इस खबर को सुनते ही सभी लोगों के अंदर हड़कंप  मचा हुआ है इंस्टाग्राम बेन होने की खबर इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है इसका कारण यह बताया जा रहा है कि 18 साल से कम उम्र के बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है साथ ही में इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो का चलन बढ़ने के कारण भारत सरकार के द्वारा इंस्टाग्राम  बंद किया जाएगा

इंस्टाग्राम चलाने के फायदे-

 जिस व्यक्ति के पास अपनी कला है तथा वह व्यक्ति अपने पैसों की कमी के कारण अगर हम यह कह सकते हैं कि वह किसी भी मजबूरी के कारण अपने अंदर के टैलेंट को दिखा नहीं सकता उस व्यक्ति के लिए इंस्टाग्राम एक सबसे अच्छा प्लेटफार्म है वह बच्चा इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो बनाकर डाल सकता है अगर किसी अगर किसी बच्चे को अच्छा गाना आता हो 

बच्चे की आवाज में दम हो तो अगर वह  बच्चा अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर वीडियो अपलोड करता है तो निश्चित ही वायरस होगा जिसके कारण बच्चे को बड़े-बड़े सिंगर अपने पास बुलाएंगे और उसके साथ गाना गाएंगे जिसके कारण बच्चे की जिंदगी सफल हो सकती है या अगर आप के अंदर कोई भी टैलेंट हो तो आप उसको  इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं तो जरूर ही आपको का फायदा मिलेगा True or false news of Instagram closure?

 इंस्टाग्राम बेन होने के पीछे कितनी सच्चाई-

इंस्टाग्राम को बैन करने के लिए भारत सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी नोटिफिकेशन या कोई भी नोटिस जारी नहीं हुआ है यह खबर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है इस खबर को देखते हुए हमें लग रहा है कि निश्चित ही सोशल मीडिया पर खबर का खंडन या इस खबर पर मोहर लगाने के लिए भारत सरकार की तरफ से कोई  रिप्लाई जरूर दिया जाएगा इस पर कोई भी खबर आती है आप तक इसकी खबर सबसे पहले जरूर बताएंगे True or false news of Instagram closure?

अभी तक यह खबर पूर्ण तरीके से वायरल खबर बताई जा रही है भारत सरकार की तरफ से इस पर कोई भी बयान नहीं दिया गया है  True or false news of Instagram closure?

6 thoughts on “इंस्टाग्राम बंद होने की खबर  सही है या गलत ? \ True or false news of Instagram closure?”

Leave a Comment

error: Content is protected !!