ट्रॉली पलटी, जर्जर मेगाहाइवे सड़क बनी मुसीबतों का कारण \ Trolley overturned, dilapidated megahighway road became the cause of troubles

ट्रॉली पलटी, जर्जर मेगाहाइवे सड़क बनी मुसीबतों का कारण \ Trolley overturned, dilapidated megahighway road became the cause of troubles

रावतसर से गुजरने वाला हनुमानगढ़ किशनगढ़ मेगा हाईवे वाहन चालको के लिए सुविधा की जगह समस्या बन चुका है।
रावतसर कस्बे में बीएसएनएल ऑफिस के पास एक तरफ से हाईवे सड़क रखरखाव की कमी के चट्रॉली पलटी, जर्जर मेगाहाइवे सड़क बनी मुसीबतों का कारणTrolley overturned, dilapidated megahighway road became the cause of troubles लते बारिश का पानी जमा हो जाने से जर्जर होकर गड्ढों में बदल चुकी है। सड़क पर वाहन अक्सर छोटी बड़ी दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं,गुरुवार दोपहर को नरमे से भरी हुई एक ट्राली पलट जाने के बाद एक तरफ से सड़क बन्द रही।
इससे पहले भी किसानों की ट्रॉलियां कई बार पलट चुकी है।
ऐसा नहीं है कि ये सड़क की जर्जर हालत शासन प्रशासन से छुपी हुई है, प्रशासन और जिम्मदार किसी बड़े हादसे के बाद ही जिम्मेदार जागेंगे। Trolley overturned

स्थानीय दुकानदार विनोद ने बताया कि गुरुवार को हुई ट्रॉली पलटने की घटना कोई नई बात नही यह सड़क हमेशा ही जर्जर हालत में रहती है और लगभग एक या दो दिन में ऐसे हादसे होते रहते है।स्थानीय उपखंड अधिकारी को बार-बार अवगत करवाया जाने के बाद भी कोई सुधार नही हो रहा है। 

ट्रॉली पलटी, जर्जर मेगाहाइवे सड़क बनी मुसीबतों का कारणTrolley overturned, dilapidated megahighway road became the cause of troubles

Leave a Comment

error: Content is protected !!