maxlivenews.com
युवक की अश्लील वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी \ Threatening to kill young man by making obscene video
हनी ट्रैप के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं बल्कि दिन प्रतिदिन हनीट्रैप के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं श्रीगंगानगर जिले से एक हनीट्रैप का मामला सामने आया है जिसमें एक युवक को युवती ने बुलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया तथा पैसों की मांग की और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है
श्रीगंगानगर जिले के जैतसर थाना की यह घटना है घटना में बताया जा रहा है कि युवक का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है युवक श्रीगंगानगर के पदमपुर का रहने वाला है खबर से यह पता लगा है कि युवक मोबाइल एसेसरीज का होलसेल विक्रेता है युवक की युवती से मुलाकात किसी दोस्त के द्वारा हुई थी Threatening to kill young man by making
युवती के संपर्क में कैसे आया व्यक्ति-
पीड़ित के बताए मुताबिक वह एक मोबाइल की एसेसरीज का होलसेल विक्रेता है उसके बिजनेस करने के दौरान उसके एक जानकार ने उसे महिला का नंबर दिया उस नंबर से पीड़ित ने दो से तीन बार बात की महिला के बुलाने पर 28 जून को पीड़ित अपनी मोटरसाइकिल लेकर जैतसर गया महिला ने युवक को वहां पर बुगिया मोड़ नामक स्थान पर बुलाया
वहां से वह महिला युवक के साथ बैठकर उसे जैतसर में स्थित वसंत विहार कॉलोनी में ले गई वहां पर एक घर में वह युवती के साथ गया यहां पर पहुंचने पर उस युवती ने दरवाजा बंद कर दिया
युवती की खतरनाक प्लानिंग-
युवती ने पूरा जाल बिछा रखा था उसने अपने दो पुरुष और 2 महिला साथी को भी उसी घर में बुला रखा था वहां पर पहले से उपस्थित उसे युवती के साथियों ने उस युवती के साथ पीड़ित का अश्लील वीडियो बना लिया आरोपियों ने युवक को धमकाया और पीड़ित से उसकी मां और उसकी पत्नी के नंबर ले लिए आरोपियों ने पीड़ित को रेप केस करने की धमकी दे डाली
केस नहीं करने के लिए उन्होंने ₹2 लाख की मांग की आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि अगर तुम ₹2 लाख नहीं देते हो तो तुम्हारी यह जानकारी तुम्हारी मां तथा तुम्हारी पत्नी को दे दी जाएगी साथ ही में उन्होंने कहा कि हम शोर मचाकर लोगों को भी इकट्ठा कर लेंगे Threatening to kill young man by making
पैसे नहीं देने पर मार देंगे-
पीड़ित ने कहा कि मेरे पास इतने रुपए नहीं है तो उन्होंने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी आरोपियों के द्वारा लगातार दबाव बनाए जाने पर पीड़ित ने उन्हें खबर के मुताबिक ₹74000 अपने खाते से डलवा दिए इन रुपयों को आरोपियों में से एक पवन कुमार नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर करवाए गए थे इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित पर ₹26000 और देने का दबाव डाला

पीड़ित ने कहा कि यह पैसे मैं आपको बाद में दे दूंगा इस बात को सुनने के बाद आरोपियों ने ₹26000 29 जून को देने की बात कही आरोपियों ने कहा कि अगर तुम यह पैसे हमें नहीं दोगे तो तुम्हारी यह वीडियो तुम्हारी पत्नी और तुम्हारी मां के पास भेज दी जाएगी पैसे नहीं देने पर आरोपी पीड़ित को लगातार परेशान करने लगे आरोपी उन से परेशान होकर जैतसर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया
Threatening to kill young man by making
3 thoughts on “युवक की अश्लील वीडियो बनाकर जान से मारने की धमकी \ Threatening to kill young man by making obscene video”