MAXLIVENEWS.COM
ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा ने लांच किया Threads app
दुनिया भर में ट्विटर अपने ट्वीट के कारण मशहूर है सोशल मीडिया में ट्विटर को टक्कर देने के लिए कोई भी और एप्लीकेशन मार्केट में नहीं टिक पा रही थी उसी पर ध्यान देते हुए मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने बुधवार रात को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Threads को लॉन्च कर दिया जानकारों के मुताबिक ट्विटर को टक्कर देने के लिए लांच किया गया है वर्तमान में ट्विटर के दुनिया भर में 100 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं
मेटा कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बताया कि उनके द्वारा लांच किए गए Threads को मात्र 2 घंटे में 20 लाख लोगों ने इसे ज्वाइन किया और 4 घंटे बाद इसकी संख्या बढ़कर 50 लाख हो गई मेटा के द्वारा अपने Threads को अभी वर्तमान में 100 देशों में लॉन्च किया गया है
यह एप्लीकेशन भी ट्विटर की तरह ही काम करेगी ट्विटर के अंदर ट्वीट सीमा थोड़ी कम थी परंतु इसमें आप 500 करैक्टर तक लंबे Threads पब्लिश करने की अनुमति होगी इस पर लिंक, फोटो, और वीडियो को भी शेयर किया जा सकता है Threads पर आप 5 मिनट तक लंबा वीडियो पोस्ट कर सकते हैं Threads को बुधवार रात 11:30 बजे लांच किया गया था Threads app
Threads को कैसे यूज करें-
इस एप्लीकेशन को यूज करना बहुत ही आसान है आप ऐप स्टोर पर जाकर Threads an instagram app को वहां से डाउनलोड करें इंस्टाग्राम अकाउंट के यूजरनेम से आप यहां पर लॉगिन करें ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा ने लांच किया Threads app
Threads अपनी प्रोफाइल को बनाएं अपनी बायो और लिंक डाल सकते हैं प्राइवेसी में जाकर आप अपनी प्रोफाइल को पब्लिक या प्राइवेट कर सकते हैं आप जिन लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं उनको Threads पर भी फॉलो कर सकते हैं अगर आप इनको फॉलो नहीं करना चाहती हैं तो नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करें Threads app
मेटा के द्वारा अपनी एप्लीकेशन लॉन्च करने के पश्चात ट्विटर कोई बहुत बड़ा झटका लगा है ट्विटर अब अपने ऐप के अंदर कुछ नए बदलाव जरूर करेगा जिसके कारण वह मिटा के Threads app को टक्कर दे सके देखना यह होगा कि आने वाले समय में क्या ट्विटर पर मेटा का Threads app भारी पड़ेगा या ट्विटर को यह टक्कर नहीं दे पाएगा देखना दिलचस्प होगा
आपको हमारी यह खबर कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं क्या आप भी Threads app यूज़ करना चाहते हैं या आपने इसे इंस्टॉल कर लिया है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर आपने इसे यूज़ करके देख लिया है तो आप का एक्सपीरियंस कैसा रहा हमें कमेंट कर कर बताएं
ट्विटर और मेटा के इस एप्लीकेशन के बीच तकरार काफी लंबे समय तक चलने की संभावना है मेटा कंपनी ने इस एप्लीकेशन को ट्विटर को टक्कर देने के लिए ही बनाया था यह मेटा कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का एक मास्टर प्लान साबित हो सकता है देखना यह होगा कि क्या मेटा का यह एप्लीकेशन भी फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह धमाल मचा पाता है Threads app ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा ने लांच किया Threads app
1 thought on “ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा ने लांच किया Threads app”