स्विजरलैंड में इस भारतीय ने खरीदा अरबों का घर \ This Indian bought a house worth billions in Switzerland 

स्विजरलैंड में इस भारतीय ने खरीदा अरबों का घर \ This Indian bought a house worth billions in Switzerland 

देश और विदेश में भारतीय अपने देश का डंका बजा रहे हैं एक तरफ भारत देश की अर्थव्यवस्था दिन प्रतिदिन बहुत ही अच्छे सुधार में आ रही है वहीं दूसरी तरफ भारतीय मूल के व्यापारी अपने देश को तरक्की देने के लिए हर दिन एक नया मुकाम हासिल कर रहे हैं उसी कड़ी में भारतीय मूल के एक व्यापारी ने एक ऐसा काम कर दिखाया जिससे भारतीयों को गर्व होगा

भारतीय मूल के एक व्यापारी ने एक ऐसा घर खरीदा है  जिसको खरीदने के बारे में बड़े से बड़े लोग सोच भी नहीं सकते उस घर की कीमत अरबों में है आइए हम जानते हैं कि वह भारतीय मूल का कौन व्यापारी है जिन्होंने खरीदा है अरबों रुपए का स्विट्जरलैंड में अपना घर  This Indian bought a house worth

भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने हाल ही में स्विट्जरलैंड में एक विला खरीदा है जिसकी कीमत 10,20  या 50 करोड नहीं बल्कि उस  घर की कीमत 1649 करोड़ रुपए है क्या आप जानते हैं कौन है वह व्यक्ति जो इतना महंगा घर खरीद सकता है

 भारतीय मूल के रहने वाले पंकज ओसवाल ने अपनी पत्नी राधिका ओसवाल वालों के साथ मिलकर यह विला खरीदा है खास बात तो यह है कि यह घर दुनिया के 10 सबसे टॉप घरों में से एक है 4.3 लाख स्क्वायर फीट के एरिया में फैले इस विला के अंदर 12 बैडरूम,17 बाथरूम और एक स्विमिंग पूल भी बना हुआ है  उसी के साथ एक टेनिस कोर्ट और एक हेलीपैड भी वहां पर बना हुआ है उसी के साथ मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए यहां पर एक सिनेमाहॉल भी बनाया गया है

इस घर के अंदर वह सभी चीजें उपलब्ध है जिसकी जरूरत व्यक्ति को होती है इस घर को बनाने में भी करोड़ों रुपए का खर्च आया है इस घर को बनाने में हर उस चीज का ख्याल रखा गया है जो चीज किसी इंसान को चाहिए होती है इस घर को बनाने में बहुत मेहनत और इंजीनियर की सहायता से यह काम सफल हो पाया है इस घर को खरीदने वाले भारतीय मूल के व्यापारी का नाम पंकज ओसवाल गए उनकी पत्नी राधिका ओसवाल है जिन्होंने मिलकर इस घर को खरीदा है  This Indian bought a house worth

 पंकज ओसवाल की बात की जाए तो वह एक जाने-माने बिजनेसमैन है भारत में जन्मे पंकज के दादाजी लाला विद्यासागर ओसवाल ने ओसवाल समूह की स्थापना की थी साल 2016 में पिता के निधन के पश्चात ओसवाल ग्रुप ग्लोबल की कमान संभाली थी पंकज ओसवाल के अगर हम Net worth की बात करें तो उनकी Net worth 3 अरब डॉलर है 

पंकज ओसवाल और उनकी पत्नी राधिका ओसवाल ने यह विला अपनी बेटियों के नाम खरीदा है पंकज ओसवाल के पिता का नाम अभय कुमार ओसवाल है पंकज ओसवाल व  उनकी पत्नी और उनकी बेटियां स्विजरलैंड में रह रही है  This Indian bought a house worth

Leave a Comment

error: Content is protected !!