12 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
चोरों ने नहर को बनाया निशाना \ Thieves targeted the canal चोरों के हौसले पूरी तरीके से बुलंद दिखाई दे रहे हैं चाहे वह सरकारी काम हो या गैर सरकारी हर जगह पर चोरी का कार्य किया जा रहा है पिछले कई महीनों से चल रही पानी की बंदी में भी चोरों ने अपना फायदा देखते हुए नहर में भी लगा दी अपनी कलाकारी यह पूरा मामला मामला कुम्भाराम आर्य लिफ्ट केनाल का है आइए जानते हैं पूरी खबर Thieves targeted the canal
नहर बंदी का फायदा किसानों को कितना होगा यह तो आनेवाला समय बताएगा लेकिन बरेती चोरों ने तो जमकर चांदी कुटी है।
चोरों का दबदबा बरकरार-
मामला कुम्भाराम आर्य लिफ्ट केनाल के 0 किलोमीटर से 5 किलोमीटर तक का है ।
बरेती चोरों ने बेखोफ होकर नहर की लाइनिग को जगह-जगह से तोड़कर रास्ता बनाते हुए लोडर की सहायता से बरेती ट्रेक्टर ट्रॉलियों या अन्य वाहनों की मदद निकालकर ले गए।
इस मामले में बड़ी बात यह है कि नहर की लाइनिग को एक नही के जगहों से तोड़कर बरेती निकाली गई है।
तो क्या यह इस नहर की देखभाल भगवान भरोसे ही है?
यदि ऐसा नही है तो क्या इस लापरवाही के लिए किसी की जिम्मेदारी तय होगी ?और क्या नहर की संरचना को नुकसान पहुंचाने वाले बरेटि चोरों का पता लगाकर विभाग कोई सख्त कदम उठाएगा जिससे आनेवाले समय मे फिर से कोई अपने निजी लालच के लिए नहर को नुकसान पहुंचाने से पहले दो बार विचार करे। Thieves targeted the canal
इस मामले को लेकर चौधरी कुभराम आर्य लिफ्ट सिचाई परियोजना के एक्सईएन ईमीचंद से बात करने पर उन्होंने मामले में गहनता से जांच करने की बात कही है। Thieves targeted the canal