19 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
आदि पुरुष से के विरोध की चिंगारी पहुँची विदेशों तक/The spark of protest against Adi Purush reached abroad भारत मे बनी फिल्म आदिपुरुष लेकर काफी विवाद लगातार देखने को मिल रहा है। भारत में बनी इस आदि पुरुष फिल्म पर विवाद के बाद नेपाल की राजधानी काठमांडू के मेयर ने भी सभी भारतीय फिल्मों पर रोक लगाने की घोषणा की है।
नेपाल के लोगों में आदिपुरुष Adi Purush फिल्म को लेकर काफी आक्रोश है। और सबसे बड़ा आक्रोश का कारण आदिपुरुष में सीता माता को लेकर फिल्माए गए एक सीन पर है। नेपाल के मेयर बालेन शाह ने फ़िल्म निर्माताओं 3 दिन के अंदर अंदर फिल्म में सुधार करने की चेतावनी दी थी लेकिन चेतावनी में दिए गए समय की अवधि बीत जाने के बाद भी फिल्म निर्माताओं द्वारा कोई सुधार नहीं किया गया, जिसके चलते काठमांडू में भारतीय फिल्मों पर रोक लगा दी गई है।The spark of protest against Adi Purush reached abroad
18 जून को बालेन शाह ने काठमांडू के सभी सिनेमाघरों को फिल्मAdi Purushआदिपुरुष की स्क्रीनिंग रोकने के आदेश दे दिए हैं ।
आइए थोड़ा विस्तार से जानते हैं कि आदि पुरुष को लेकर यह विवाद क्यों बना हुआ है अखिल भारतीय हिंदू महासभा का आरोप है कि आदिपुरुषAdi Purush फिल्म में सनातन धर्म का अपमान किया गया है। भगवान राम,हनुमान जी और सीता माता का गलत चित्रण और गलत डायलॉग दिखाते हुए उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई है।
इसीलिए Adi Purushआदिपुरुष को बैन करने की मांग उठाई जा रही है। इसी मामले को लेकर एफ आई आर दर्ज कराने के लिए हरतगंज कोतवाली में अर्जी भी दी गई है।
The spark of protest against Adi Purush reached abroad
1 thought on “आदि पुरुष से के विरोध की चिंगारी पहुँची विदेशों तक/The spark of protest against Adi Purush reached abroad”