MAXLIVENEWS.COM
पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या रिमांड पर चल रहा है बदमाश \ The scumbag is on remand for killing his wife with an axe
सूरतगढ़ के गांव 15 एसजीआर से घटना सामने आई तो सभी की हालत खराब हो गई आरोपी ने अपनी पत्नी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी सदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी सदर पुलिस की रिमांड पर चल रहा है खबर के मुताबिक पुलिस ने सोमवार शाम को वारदात में प्रयोग किए गए खून से लाल हुई कुल्हाड़ी को आरोपी की बधाई की जगह से उसके घर में बने चूड़ी के कमरे से बरामद कर ली है The scumbag is on remand for killing
सदर थाना एसएचओ सुभाष बराल ने कहा कि आरोपी महेंद्र जाट ने बताया है कि वह शराब पीने का आदी था इसी कारण से वह अपने मानसिक रूप से परेशान था शराब की लत के कारण पत्नी अपने पति से नाराज चल रही थी पत्नी अपने पति को बार-बार शराब नहीं पीने के लिए कहती वारदात की रात को शराब पीने के बाद पत्नी के साथ मनमुटाव हुआ और पति ने गुस्से में आकर अपने घर में चारपाई पर सो रही अपनी पत्नी के गले पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और उसको मार दिया The scumbag is on remand for killing
पुलिस के सामने आरोपी ने हत्या करने पर दुख जताया आरोपी ने बताया कि जब मैं होश में आया तो उसके सामने उसकी पत्नी मृत पड़ी थी पत्नी की यह हालत देखकर आरोपी महेंद्र जाट ने भी कीटनाशक का सेवन कर खुद की आत्महत्या करने का प्रयास किया परंतु कीटनाशक पीने के बाद आरोपी को उल्टी आने लगी उल्टी आने के दौरान वह घर से बाहर आ गया आरोपी की इस हालात को देखकर ग्रामीणों ने उसे निरवाना गांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया
ऐसे तो सुभाष बराला ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी बार-बार कह रहा है कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई और अब मेरी बच्ची का ख्याल कौन रखेगा पुलिस ने बताया कि आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा आपको बता दें कि गांव 15 एसजीआर मैं 30 जून को आरोपी महेंद्र जाट ने अपनी बिहार मूलनिवासी पत्नी रानी देवी की गले पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी इसी संबंध में भगवानगढ़ गांव की महिला सरपंच के प्रति गगनदीप सिंह की ओर से महेंद्र जाट के खिलाफ सदर थाना में हत्या का केस दर्ज करवाया था और आरोपी को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा The scumbag is on remand for killing
1 thought on “पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या रिमांड पर चल रहा है बदमाश \ The scumbag is on remand for killing his wife with an axe ”