17 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
मणिपुर के केंद्रीय मंत्री रंजन सिंह के आवास पर भीड़ ने लगाई आग \ The residence of Manipur union minister ranjan singh was set no fire by a mob
मणिपुर सरकार के मुताबिक केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री रंजन सिंह कॉम्बा स्थित आवास में तोड़फोड़ कर आग लगा दी बताया जा रहा है कि हमले के वक्त मंत्री अपने घर पर मौजूद नहीं थे उन्होंने इस हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है राज्य मंत्री ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार शांति व्यवस्था बनाने में विफल रही है उन्होंने कहा कि मैंने बड़ी मेहनत से अपना घर बनाया था अपने घर पर हमला होने का मुझे बहुत दुख है The residence of Manipur union minister ranjan singh was set no fire by a mob
मंत्री RK रंजन सिह ने कहा कि मैंने अपने राज्य के नागरिकों से ऐसे रवैया की अपेक्षा बिल्कुल नहीं की थी मंत्री ने यह भी बताया कि मुझे बताया गया कि घर में आग लगी थी लेकिन लोगों ने दमकल की गाड़ी वहां तक पहुंचने नहीं थी ऐसे लगता है कि उन्होंने मेरे घर पर नहीं बल्कि मेरे जीवन पर हमला किया है दिखाता है कि मणिपुर के अंदर कानून व्यवस्था बिल्कुल ठप हो चुकी है
मणिपुर में हालात को मध्य नजर रखते हुए 20 जून तक इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी गई है The residence of Manipur union minister ranjan singh was set no fire by a mob