नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर मेघवाल की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम \ The program was chaired by Municipal President Shyamsundar Meghwal

08 JUN2023

MAXLIVENEWS.COM

नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर मेघवाल की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम \ The program was chaired by Municipal President Shyamsundar Meghwal

रावतसर नगरपालिका सभागार में आज बुधवार दोपहर पालिका अध्यक्ष श्यामसुन्दर मेघवाल की अध्यक्षता में पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 151 पट्टे वितरण किये गए। 

 पालिका अध्यक्ष –

श्यामसुन्दर मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि  राज्य सरकार द्वारा आमजन को अपने घरों का मालिका हक देने के लिए चलाए गए अभियान के तहत रावतसर नगरपालिका द्वारा लगभग  तीन हजार पट्टे वितरण किए जा चुके है। वही अब रावतसर नगरपालिका क्षेत्र में एलआईजीएच सेक्टर को डिनोटिफाइड करवा दिया गया है। अब एलआईजी सेक्टर के वार्डो के  पट्टे भी जल्द शुरू किए जाएगें।

। पट्टा वितरण कार्यक्रम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी प्रमोद कुमार स्वामी, पार्षद रामजीलाल सोखल, भगवती प्रसाद आर्य, राकेश कस्वां, धर्मपाल सुथार, आदि मौजूद रहे। The program was chaired by Municipal President Shyamsundar 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!