युवक की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा \ The police arrested of killing the youth 

युवक की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा \ The police arrested of killing the youth 

गांव बाघसरा पूर्वी में युवक सुनील के साथ आरोपियों ने की थी मारपीट की इलाज के दौरान युवक की जयपुर में हुई मौत हो गई जिससे गुस्साए लोगों ने युवक का शव रखकर भारी प्रदर्शन किया यह मामला 25 अगस्त की रात्रि को बताया जा रहा है जहां पर इलाज के दौरान 31 अगस्त को सुनील की मौत हो जाती है पुलिस के द्वारा नामजद आरोपियों को छप्पर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया जाता है The police arrested

क्या था पूरा मामला – 

सुजानगढ़ के निकटवर्ती सालासर के बाघसरा पूर्वी के एक युवक की मारपीट के बाद मौत हो गई। मामले में हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर  सालासर थाने के सामने सैंकड़ों लोगों ने युवक के शव को रखकर प्रदर्शन किया।थानाधिकारी अमरसिंह ने बताया कि 25 अगस्त की रात बाघसरा पूर्वी के सुनील कुमार सारण के साथ गांव के ही महिपाल चाहर, सुधीर गोदारा, निर्मल चाहर, विकास मांडिया सहित चार पांच अन्य लोगों ने सरियों और हथियारों से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिसकी जयपुर में ईलाज के दौरान  सुनील की 31 अगस्त को  मौत हो थी,

इसके बाद सालासर पुलिस थाने के सामने  सुनील का शव पहुंचने पर प्रदर्शनकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की,मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस चार नामजद आरोपियों को मेगा हाइवे  पर छापर तिराहे से आरोपियों को गिरफ्तार कर सालासर पुलिस थाने लाई अनुसंधान कर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 

2 thoughts on “युवक की हत्या के चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा \ The police arrested of killing the youth ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!