नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गए \ The minor girl was lured away  

MAXLIVENEWS.COM

नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गए \ The minor girl was lured away  

राजस्थान के अंदर महिलाओं से अपराध की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उसी बीच एक और घटना सामने आई है जहां पर नाबालिग को घर से बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की खबर है 16 वर्ष की नाबालिक को चार-पांच युवकों द्वारा किडनैप करने का आरोप लगाया गया है नाबालिक को सीसीटीवी में युवक बाइक पर ले जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं  

क्या हुआ था उस दिन-

खबर के मुताबिक नाबालिक सुबह स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकली थी जिसके पश्चात युवक उसे किडनैप करके अपने साथ ले गए पूरा मामला सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है पुलिस को दी गई रिपोर्ट के मुताबिक परिवादी ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी सुबह 7:30  पर घर से स्कूल जाने के लिए गई थी उसके बाद नाबालिक लड़की का चार-पांच लड़कों ने अपहरण कर लिया और उसे बहला-फुसलाकर ले गए खबर में यह भी पता लगा है कि होटल सनराइज के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक उसकी लड़की को बाइक पर बैठा कर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं  The minor girl was lured away 

 परिवादी की रिपोर्ट पर खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है मामले की पूरी जांच एएसआई सुरेश कुमार कर रहे हैं वहीं पुलिस सीसीटीवी और सबूतों के दम पर मामले की जांच में जुट चुकी है  The minor girl was lured away 

1 thought on “नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गए \ The minor girl was lured away  ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!