लिस्ट तैयार है किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा IPSसुधीर चौधरी \ The list is ready, no criminal will be spared IPS Sudhir Chaudhary

12 JUN 2023

MAXLIVENEWS.COM

लिस्ट तैयार है किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा IPSसुधीर चौधरी \ The list is ready, no criminal will be spared IPS Sudhir Chaudhary  हनुमानगढ़ जिले के अंदर एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है  पुलिस ने चलाया अपराधियों के  अवैध कब्जों पर बुलडोजर पहले बुलडोजर का नाम सिर्फ यूपी तक ही सीमित था परंतु अब यूपी मॉडल को पूरे देश भर  मैं लागू किया जा रहा है 

1.क्या है पूरा मामला-

हनुमानगढ़ पुलिस ने आज गैंगस्टर के  सहयोगी   द्वारा किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चला दिया है ।

एसपी हनुमानगढ़ सुधीर कुमार चौधरी ने डीजीपी उमेश मिश्रा व एडीजी क्राइम दिनेश एमएन और आईजी बीकानेर ओमप्रकाश  के निर्देशन में  हिस्ट्रीशीटर मनिया द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाकर पंचायत को सुपुर्द किया , जंक्शन थाने के हिस्ट्रीशीटर मणि उर्फ मणिया के संपर्क लॉरेंस गैंग के  ऋतिक बॉक्सर से होने का खुलासा पुलिस पूछताछ में होने के बाद है यह कड़ी कार्रवाई की गई । The list is ready, no criminal will be spared IPS Sudhir Chaudhary

2.एसपी सुधीर चौधरी ने प्रेस वार्ता में स्पष्ट कहा-

किसी भी प्रकार से यदि कोई व्यक्ति अपराधी को शरण देने या अन्य किसी भी सोशल साइट पर फॉलो करता है तो उन्हें भी बख्शा नहीं जाएगा, एसपी ने बताया कि पुलिस जांच  में  पाया जाता है कि किसी ने अवैध गतिविधि से कमाई करते हुए संपत्ति बनाई है तो उसे कानूनी तरीके जब्त से कर लिया जाएगा । The list is ready, no criminal will be spared IPS Sudhir Chaudhary

3.आम जनता को प्रशासन से उम्मीद –

पुलिस के इस बदले में रूप को देखकर अब उम्मीद है कि जिले भर में उपखंड  मुख्यालयो पर ड्रग्स के खुदरा विक्रेता बने बैठे समाज कंटको और  के सट्टे की खाई वाली करते हुए सट्टा किंग तक का सफर तय करने वाले छुपे हुए अपराधियों के ऊपर भी प्रभावी कार्यवाही देखने को मिलेगी।

The list is ready, no criminal will be spared IPS Sudhir Chaudhary

1 thought on “लिस्ट तैयार है किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा IPSसुधीर चौधरी \ The list is ready, no criminal will be spared IPS Sudhir Chaudhary”

Leave a Comment

error: Content is protected !!