07 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
वकील की ड्रेस में आए हमलावरों ने मुख्तार अंसारी के करीबी को मारी गोली \ The assailants who came in the dress of a lawyer shot Mukhtar Ansari’s close friend. ऐसा लग रहा है कि उत्तर प्रदेश के अंदर माफिया अपने आप एक दूसरे को मारकर खत्म हो जाएंगे कुछ दिनों पहले अतीक अहमद को कोर्ट के अंदर गोली मारी गई थी उसी प्रकरण को आज फिर दोहराया गया एक और कांड
1. क्या है पूरा मामला-
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया और मुख्तार अंसारी के करीबी संजीव जीवा महेश्वरी की लखनऊ में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई इस हत्याकांड में सोचने वाली बात यह है कि हमलावरों ने वारदात को कोर्ट परिसर के अंदर अंजाम दिया जिसके हमलावरों ने वकील का ड्रेस पहन कर आना उचित समझा
2.उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र-
में मुख्तार अंसारी के करीबी गोली मारकर हत्या कर दी गई जैसे यह मामला सामने आया पूरे देश में हलचल मच गई क्योंकि अपराधियों ने वकील के ड्रेस में आकर कचहरी के अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया है और उसी के साथ-साथ सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इस हमले में एक महिला भी गोली लगी है वारदात के पश्चात एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले को अंजाम देने वाले की पहचान जौनपुर के केराकत निवासी विजय यादव के रूप में हुई है
मामले को अंजाम लखनऊ सिविल कोर्ट के बाहर दिया गया मृतक की पहचान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार माफिया संजीव जीवा महेश्वरी के रूप में हुई है माफिया की गोली लगने के तुरंत बाद की मौके पर मौत हो गई
3.मृतक माफिया किस प्रकरण में था आरोपी-
संजीव जीवा महेश्वरी बीजेपी नेता ब्रह्मा दत्त द्विवेदी की हत्या का आरोपी था तथा वह कुछ अन्य मामलों में भी शामिल था घटनास्थल को फिलहाल पूरी तरीके से पुलिस बल द्वारा लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है The assailants who came in the dress
2 thoughts on “वकील की ड्रेस में आए हमलावरों ने मुख्तार अंसारी के करीबी को मारी गोली \ The assailants who came in the dress of a lawyer shot Mukhtar Ansari’s close friend.”