सनी देओल की प्रॉपर्टी होगी नीलाम \ Sunny Deol’s property will be auctioned
गदर2 फिल्म से अपना कमबैक करने वाले सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से नोटिस जारी किया गया है जिसमें बताया गया है कि सनी देओल के द्वारा ₹56 करोड का लोन लिया गया था सनी देओल यह लोन नहीं चुका पाए जिसके कारण बैंक ने उन्हें नोटिस दिया लोन नहीं चुकाने की स्थिति में जुहू में स्थित सनी विला की नीलामी की जाएगी
सनी देओल ने अपने इसी बंगले के बदले बैंक से लोन लिया था बैंक के द्वारा बकायदा विज्ञापन भी निकाला गया है विज्ञापन के अंदर सनी देओल के गारंटर के रूप में उनके पिता धर्मेंद्र का भी नाम है सनी देओल के विला की नीलामी 25 सितंबर को की गई जाएगी
जल्दी ही जारी होगा स्टेटमेंट-
सनी देओल ने गदर2 में धमाल मचाया है परंतु उनकी मुश्किलें इस खबर ने बढ़ा दी है पत्रकारों ने जब सनी देओल से बात करने की कोशिश की तो पता लगा कि वह फिलहाल लंदन में है खबर के मुताबिक अभी पता लगा है कि सनी देओल जल्द ही इस बारे में स्टेटमेंट जारी करेंगे

गदर2 ने मचाया धमाल –
सनी देओल की फिल्म गदर टू ने अपने कलेक्शन को 400 करोड़ का करने में जुट चुकी है शनिवार को फिल्म ने 31.07 करोड रुपए की कमाई की थी गदर2 फिल्म ने 9 दिनों के अंदर 336.6 करोड रुपए की कमाई कर ली है यह आंकड़े अपने आप में इस फिल्म की खासियत को दर्शाते हैं 70 से ₹80 करोड की लागत से बनी गदर2 फिल्म अब 400 करोड़ के कलेक्शन में शामिल होने वाली है यह इस फिल्म के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है
2 thoughts on “सनी देओल की प्रॉपर्टी होगी नीलाम \ Sunny Deol’s property will be auctioned ”