11 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
आपकी व्हाट्सएप चैट कोई और पढ़ रहा है ? \ Someone else is reading your WhatsApp chats?
टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उसने ही टेक्नोलॉजी के दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहे हैं आज हम आपको इस खबर के दौरान बताएंगे क्या आपका व्हाट्सएप कोई और चला रहा है कहीं कोई और तो आपके व्हाट्सएप की चैट नहीं पड़ रहा है इसके बारे में आपको हम इस खबर के दौरान बताएंगे कि आप किस प्रकार से चेक कर सकते हैं कि आपका व्हाट्सएप सही है या हो चुकी है गड़बड़
व्हाट्सएप के नए पिक्चर्स-
जैसे ही व्हाट्सएप 2008 में लांच हुआ था धीरे धीरे व्हाट्सएप ने पूरे मार्केट पर अपना कब्जा जमा लिया विश्व में सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग एप है व्हाट्सएप इस व्हाट्सएप में रोजाना आपको नई पिक्चर्स देखने को मिलती हैं जैसे ही अभी कुछ दिन पहले एक नया पिक्चर आया है जिससे आप अपनी वॉइस को रिकॉर्ड करके स्टेटस पर अपलोड कर सकते हैं

व्हाट्सएप अकाउंट एक परंतु चल रहे हैं कई जगह-
आपका एक व्हाट्सएप अकाउंट कहीं और जगह भी चलाया जा सकता है यह फंक्शन व्हाट्सएप में अभी कुछ दिन पहले आए अपडेट के दौरान लागू किया था इस फीचर की मदद से आप एक व्हाट्सएप अकाउंट को कई फोन में जोड़कर उपयोग कर सकते हैं यह व्हाट्सएप फीचर Whatsapp – web की तरह कार्य करता है
यानी कि जिस प्रकार आप अपने फोन मैं चल रहे व्हाट्सएप को लैपटॉप या कंप्यूटर में ऑन करते हैं तब एक क्यूआर कोड को स्कैन करना होता है उसी प्रकार से आप इस फंक्शन के माध्यम से अपने एक अकाउंट को दूसरे फोन में भी चला सकते हैं
कोई और तो नहीं कर रहा आपका व्हाट्सएप यूज-
नए पिक्चर के आने के पश्चात इसका फायदा अन्य लोग उठा सकते हैं जो आपके व्हाट्सएप डाटा को एप्स करके आपको ब्लैक मेलिंग किया आपके साथ कोई दुर व्यवहार कर सकते हैं व्हाट्सएप भी इस बात के लिए चिंतित है व्हाट्सएप जल्द ही इस पर सिक्योरिटी पार्टीशन को जोड़ने की कोशिश कर रहा है
आप कैसे कर सकते हैं चेक-
अगर आपको कहीं लगता है कि आपका व्हाट्सएप कोई और उपयोग कर रहा है या आपकी चैट कोई और पढ़ रहा है इसको आप अपने व्हाट्सएप के अंदर चेक कर सकते हैं जिसके लिए आपको व्हाट्सएप ओपन करना होगा

उसके बाद राइट साइड में 3dot पर जाना होगा उसमें नीचे लिंक डिवाइस ऑप्शन दिया होगा उस पर जाएं इस पर जाने के बाद आपको उन सारे डिवाइस की डिटेल मिल जाएगी जिसमें आपका व्हाट्सएप चल रहा है अगर आपको लगता है कि यह डिवाइस मेरा नहीं है तो आप वहां से ही उस डिवाइस से आप अपना व्हाट्सएप डिलीट कर सकते हैं
वहां से डिलीट करने के बाद आप अपने पर्सनल डिवाइस के अंदर व्हाट्सएप को ऑन कर सकते हैं
व्हाट्सएप मैं आपको एंड टो एंड इंक्रिप्शन का ऑप्शन दिया जाता है उस ऑप्शन को हमेशा ऑन रखें इसका मतलब है कि व्हाट्सएप आपकी चैट बीच में नहीं पड़ता है बल्कि वह चैट बस भेजने वाले और रिसीव करने वाले के पास ही रहती है Someone else is reading your WhatsApp chats?