12 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
आलिया भट्ट के मां बनने की खबर पर शाहिद कपूर ने दिया रिएक्शन तो भड़क गई जनता \ Shahid Kapoor reacted to the news of Alia Bhatt becoming a mother, the public got angry आलिया भट्ट के मां बनने की खबर सामने आ रही है उसी के साथ साथ शाहिद कपूर भी अपने दिए हुए बयान के कारण बहुत ज्यादा अपने फैंस के द्वारा टोल हो रहे हैं आलिया के साथ दो फिल्मों में काम कर चुके हैं शाहिद कपूर और अब आलिया के मां बनने पर शाहिद कपूर का बयान जैसे ही सामने आया तो जनता ने शाहिद कपूर को कहा कि आपको मीरा राजपूत की उम्र का पता है
1.शाहिद कपूर-
आलिया भट्ट पर दिए गए बयानों के बाद शाहिद कपूर बहुत ज्यादा ट्रोल का सामना कर रहे हैं परंतु पाती है अभी निकल के सामने आ रही है कि शाहिद कपूर अपनी नई फिल्म ब्लडी डैडी को लेकर सुर्खियां बटोरने का कार्य कर रहे हैं उसी के दौरान शाहिद कपूर को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है शाहिद कपूर ने आलिया भट्ट पर बयान देते हुए कहा कि मुझे विश्वास नहीं होता Shahid Kapoor reacted to the news of Alia Bhatt becoming a mother

आलिया भट्ट एक मां है और शाहिद कपूर को जनता के ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है शाहिद कपूर को जनता मीरा राजपूत की मां बनने की उम्र भी याद दिला रहे हैं
2.असल में क्या कहा था शाहिद कपूर ने आलिया भट्ट के लिए-
शाहिद कपूर से मीडिया कर्मियों ने बात करते हुए पूछा कि अगर आप आलिया से मिलोगे तो क्या कहोगे तभी शाहिद कपूर ने जवाब देते हुए कहा कि मैं अभी कुछ दिन पहले ही हालिया से मिला था और मुझे इस बात पर विश्वास नहीं हो पा रहा है कि आलिया मां है
क्योंकि इस समय आलिया ने मेरे साथ काम किया था तब वह मात्र 21 साल की उम्र में थी और ऐसा कभी होता है जब आप किसी के साथ बहुत ज्यादा टाइम बिताते हैं और उसके बाद आप उनसे बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं मिल पाती हैं और बाद में अचानक जब उनसे मिलते हैं तो आपको विश्वास नहीं होता कि क्या सच में उनके साथ ऐसा हो चुका है Shahid Kapoor reacted to the news of Alia Bhatt becoming a mother
3.जनता के निशाने पर हैं शाहिद कपूर-
आलिया पर रिएक्शन देने पर सोशल मीडिया की जनता के निशाने पर आ चुके शाहिद कपूर को कुछ फैंस का समर्थन मिल रहा है परंतु कुछ है उनको उनकी पत्नी मीरा राजपूत की उम्र बताते हुए कह रहे हैं कि जब मीरा राजपूत मां बनने वाली थी तब उनकी उम्र मात्र 21 वर्ष थी
और शाहिद कपूर की उम्र उस समय 34 वर्ष थी और यह भी लिखा कि आलिया भट्ट मीरा राजपूत से 1 साल बड़ी है और यूजर्स ने कहा कि जब मीरा राजपूत के बच्चा हुआ था उस समय मीरा राजपूत की उम्र भी मात्र 21 वर्ष थी Shahid Kapoor reacted to the news of Alia Bhatt becoming a mother
1 thought on “आलिया भट्ट के मां बनने की खबर पर शाहिद कपूर ने दिया रिएक्शन तो भड़क गई जनता \ Shahid Kapoor reacted to the news of Alia Bhatt becoming a mother, the public got angry”