सुरक्षाबलों ने मणिपुर में 12 बंकर तबाह किए \ Security forces destroyed 12 bunkers in Manipur

Maxlivenews.com

रिपोर्ट:  विशाल पारीक @ भारत \ राष्ट्रीय खबर

सुरक्षाबलों ने मणिपुर में 12 बंकर तबाह किए \ Security forces destroyed 12 bunkers in Manipur

मणिपुर हिंसा किसी से छुपी हुई नहीं  है पिछले 53 दिनों से चल रही हिंसा पर अभी काबू पा लिया गया है पुलिस  और सुरक्षा बल वहां पर अपना सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं मणिपुर हिंसा की बात करी जाए तो अभी तक 53 दिनों में जारी हिस्सा के दौरान 131 लोगों की मौत हो चुकी है और 419 से ज्यादा लोग  घायल बताए जा रहे हैं Security forces destroyed 12 bunkers in Manipur

सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 24 घंटे के अंदर 12 बंकर तबाह को  किया है राज्य में हिंसा बढ़ाने के लिए बनाए गए थे बनकर उनको पुलिस और सुरक्षाबलों ने तबाह किया

सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले गोला बारूद-

मणिपुर में सुरक्षा बल और पुलिस बल के साथ सर्च ऑपरेशन जारी है खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया है कि सर्च करने के दौरान  उन्हें  51 मीमी तीन मोटार बरामद हुए हैं  पुलिस ने यह भी बताया कि उनको 84 मिनी  मोटार  गोले भी बरामद किए है Security forces destroyed 12 bunkers in Manipur

पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्हें IED बरामद हुआ जिसको उन्होंने नष्ट कर दिया पुलिस ने बताया कि उन्हें पिछले 53 दिनों के दौरान 1100 से ज्यादा हथियार और 13700 से अधिक गोला बारूद के साथ ढाई सौ से ज्यादा  बंब राज्य के अलग-अलग स्थान से जप्त किए जा चुके हैं

पुलिस के मुताबिक अभी फिलहाल मणिपुर में हालात सामान्य है मणिपुर में 30 जून तक इंटरनेट सेवा बंद रखी गई है सर्वदलीय बैठक में  गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि हिंसा में अभी तक 419 लोग घायल हुए हैं तथा 131 लोगों की मौत हो चुकी है हिंसा में 5000 से ज्यादा आगजनी की घटनाएं दर्ज की गई है उन पर लगभग 6000 मामले दर्ज किए जा चुके हैं और मणिपुर में लगातार गिरफ्तारियां जारी है राज्य में फिलहाल 36000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी और 40 IPS तैनात किए गए हैं 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमित शाह ने मुलाकात कर  घटना की सारी जानकारी दी गई है  Security forces destroyed 12 bunkers in Manipur

Leave a Comment

error: Content is protected !!