औरंगजेब की हिंदू पत्नी होना चाहती थी सती ? \ Sati wanted to be Aurangzeb’s Hindu wife?
भारत का सबसे क्रूर शासक औरंगजेब को कहा जाए तो कोई भी अतिशयोक्ति नहीं हो सकती क्योंकि औरंगजेब ने हमारे देश पर जितना जुल्म किया है उतना किसी ने भी नहीं किया होगा औरंगजेब ने हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करते हुए उनके मंदिरों को तोड़ा तथा उन पर जुल्म किया फिर भी औरंगजेब की हिंदू पत्नी होना चाहती थी औरंगजेब के साथ सती
1.औरंगजेब-
इस नाम से आप बहुत अच्छे तरीके से वाकिफ होंगे क्योंकि हर व्यक्ति इस नाम को जानता है इस नाम को जानने के पीछे भी एक कारण है भारत का हर व्यक्ति अपनी आस्था के अनुरूप अपने अपने इष्ट के मंदिर जाते रहते हैं भारत की संस्कृति लगभग 5000 साल से भी पुरानी है तो आसान सी बात यह है कि भारत की सभ्यता की सबसे पुरानी होगी भारत के अंदर बहुत से प्रकार के मठ में मंदिरों का भी निर्माण हुआ होगा
परंतु उन मठों और मंदिरों को उनके विशाल रूप के अंदर नहीं रहने दिया गया भारत के राजाओं ने एक साथ मिलकर कार्य नहीं किया जिसकी बदौलत देश पर बाहर के दुश्मनों ने आकर हमले किए कुछ समय ऐसा भी आया कि देश के राजाओं ने दूसरे देश के राजाओं को हराने के लिए बाहरी आक्रांताओं को अपने देश में आने का न्योता तक दिया है चाहे वह पृथ्वीराज का शासनकाल या फिर अन्य इतिहास में लिखे गए भारत के अखंड मंदिरों व मठों को तोड़ने और उनका विनाश करने का कार्य किया गया था
9 अप्रैल 1669 यह एक ऐसा दिन था जिस दिन मुगल साम्राज्य के छठे भारत के सबसे क्रूर शासक औरंगजेब को भारत का साम्राज्य दिया गया और इसी दिन औरंगजेब ने उसकी रियासत वाले सभी हिंदू मंदिरों को दौड़ने तथा वहां पर रहने वाले हिंदुओं को उनके सभी त्योहारों को मनाने की मनाही की गई यह है आदेश उस समय मुगल साम्राज्य के 21 सुबे मैं लागू किया गया

परंतु औरंगजेब ने भारत के मठ मंदिरों की सभ्यताओं को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया उसके पश्चात भी दो हिंदू रानियों ने औरंगजेब के साथ शादी की तथा एक रानी तो उसके अंदर ऐसी भी पाई गई कि औरंगजेब की मृत्यु के पश्चात उसने औरंगजेब के पीछे सती होने की बात कही
2.कौन थी औरंगजेब की दो हिंदू रानियां-
औरंगजेब की दो रानियां नवाब बाई और उदैपुरी हुई इन दोनों रानियों ने औरंगजेब के साथ शादी की उसमें से उदैपुरी के बारे में इतिहास में कहा जाता है कि एक समय उन्होंने कहा कि अगर औरंगजेब की मृत्यु मेरे से पहले होती है तो मैं औरंगजेब के साथ सती होना पसंद करूंगी और इतिहासकार यह भी कहते हैं
उदैपुरी औरंगजेब से बहुत ज्यादा प्रेम करती थी इसका खुलासा औरंगजेब के द्वारा अपने पुत्र को लिखे गए एक पत्र में भी हुआ था

इतिहास में यह भी कहा जाता है कि औरंगजेब की मृत्यु सन 1707 में हुई थी और उसी के कुछ महीनों बाद ही उदैपुरी की भी मृत्यु हो गई थी
Sati wanted to be Aurangzeb’s Hindu wife?