MAXLIVENEWS.COM
Samsung galaxy M34 5G की लांच डेट हुई घोषित फोन के अंदर है बहुत ही खतरनाक फीचर
सैमसंग अपनी धमाकेदार फोन के लिए जाना जाता है सैमसंग अपना गैलेक्सी m34 फोन लांच करने जा रहा है इस धमाकेदार फोन को लॉन्च करने की दिनांक भी घोषित कर दी गई है सैमसंग ने बताया कि इस फोन को भारत में 7 जुलाई 2023 को लांच करेंगे इस फोन की धमाकेदार प्रोसेसिंग तथा फोन के फीचर्स जानकर आप हैरान हो जाएंगे
Samsung galaxy M34 5G –
सैमसंग का यह फोन 5G को सपोर्ट करेगा इस फोन की बैटरी 6000 एमएएच बताई जा रही है यह फोन 50 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आएगा इस फोन को सैमसंग कंपनी 7 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे अपनी ऑफिशल वेबसाइट तथा अमेजॉन पर डिटेल्स तौर पर खरीदने के लिए अवेलेबल करेगा
Samsung galaxy M34 5G फोन की कीमत-
सैमसंग के इस खतरनाक फोन की कीमत उसके वेरिएंट पर निर्धारित की जा सकती है खबर के मुताबिक पता लगा है कि सैमसंग के Samsung galaxy M34 8GB रैम तथा 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट और 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट मी कंपनी फोन को पेश कर सकती है अगर इस फोन की कीमत की बात करी जाए तो Samsung galaxy M34 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत लगभग ₹25000 हो सकती है उसी के साथ Samsung galaxy M34 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 30 से ₹31000 की होने की आशंका है Samsung galaxy M34 5G
Samsung galaxy M34 5Gफोन के बारे में जानकारी-
सैमसंग के फोन में आपको 6.46 इंच की सुपर अमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलेगी यह डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट पर काम करेगी फोन में आपको डिस्प्ले के अंदर वॉटर ड्रॉप नोच डिजाइन भी देखने को मिलेगा
Samsung galaxy M34 5G फोन का कैमरा-
सैमसंग के फोन में कैमरे की क्वालिटी हमेशा से ही बहुत अच्छी रही है Samsung galaxy M34 फोन के अंदर आपको एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिखाई देंगे इस फोन के अंदर 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस OIS के स्पोर्ट के साथ आएगा Samsung galaxy M34 5G
Samsung galaxy M34 5G फोन की बैटरी-
सैमसंग के फोन की बैटरी का मुकाबला कोई भी कंपनी नहीं कर सकती है सैमसंग के Samsung galaxy M34 फोन की बैटरी 6000mh होगी जोकि यूजर को लगातार फोन चलाने में मदद करेगा फोन की बड़ी बैटरी के साथ-साथ इसमें फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन दिया गया है
Samsung galaxy M34 5G प्रोसेसर और OS –
Samsung galaxy M34 फोन के अंदर परफॉर्मेंस को बहुत अच्छा करने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ पेश किए जाने की संभावना है यह फोन एंड्राइड 13 के साथ ऑपरेटिंग सिस्टम काम करेगा Samsung galaxy M34 5G