सचिन पायलट ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बना ली है  नई पार्टी ? \ Sachin Pilot has left the Congress and formed a new party? 

06 JUN 2023

RAWATSAR – MAXLIVENEWS.COM

सचिन पायलट ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बना ली है  नई पार्टी ? \ Sachin Pilot has left the Congress and formed a new party?  गहलोत और सचिन के बीच राजनीतिक टकराव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और यह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही के अनुसार  सचिन पायलट अपनी नई पार्टी बना सकते हैं और कांग्रेस का साथ हमेशा के लिए छोड़ भी सकते हैं

 1.सचिन पायलट- 

 सचिन पायलट कांग्रेस सरकार के अंदर बहुत बड़ा वर्चस्व रखते हैं युवा नेता है युवा नेता होने के कारण वे अपनी नैतिक मांगो लेकर अपने पार्टी से नाराज हैं । पायलट जब कांग्रेस की सरकार बनी उप मुख्यमंत्री बनाए गए थे  विवाद उसी समय से शुरू हुआ था और अब सरकार के 5 साल पूरे होने पर हैं लेकिन यह विवाद खत्म होने का नाम नही लेता दिखाई दे रहा।सचिन पायलट का दबदबा राजस्थान के अंदर बहुत अधिक है इसको मध्य नजर रखते हुए कांग्रेस को छोड़ने का फैसला कांग्रेस से लिये भी काफी नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि सचिन पायलट युवाओं के लिए  बड़ा चेहरा है

2. अशोक गहलोत-  

 राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी राजनीतिक सूझबूझ के लिए जाने जाते हैं और उनको राजस्थान की राजनीति में जादूगर के रूप में भी जाना जाता है। पायलेट और गहलोत का विवाद उसी समय शुरू हो गया था जब 2018 का विधानसभा चुनाव राजस्थान में सचिन पायलट को आगे कर लड़ा गया और अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बनाया गया। उसी समय से सचिन पायलट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अपनी मांगों को लेकर खुश नहीं थे।

3.राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा- 

 मंगलवार को जयपुर पहुंचे राजस्थान कांग्रेस के  प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मीडिया में यह रिपोर्ट अवश्य चल रही है कि सचिन पायलट अपनी नई पार्टी बनाने के लिए तैयार है परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है 90 फ़ीसदी मामलों पर उसी दिन सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच में सहमति बन गई थी जिसमें उन्होंने दिल्ली के अंदर जाकर के मीटिंग की थी

और रही 10 पर्सेंट की बात तो उनको भी दोनों के द्वारा आपस में सुलझा दिया जाएगा पार्टी के अंदर पद को देने से पूर्व उसकी पार्टी के अंदर छवि देखी जाती है उसके पश्चात उसको पद दिया जाता है। हम आगे भी वहां के विधायकों व मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे उसके पश्चात इस पर आगे निर्णय लिया जाएगा कि किस व्यक्ति को कोनसा पद दिया जाए, और ऐसी कोई भी बात नहीं है जो कांग्रेस को छोड़कर सचिन पायलट अपनी नई पार्टी  बनाएंगे Sachin Pilothttps://youtu.be/_10IaHoEwqE

 

2 thoughts on “सचिन पायलट ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बना ली है  नई पार्टी ? \ Sachin Pilot has left the Congress and formed a new party? ”

Leave a Comment

error: Content is protected !!