17 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
RPSC 2 Grade teacher सामान्य ज्ञान परीक्षा को किया निरस्त \ RPSC 2 Grade teacher general knowledge exam canceled
राजस्थान के सेकंड ग्रेड टीचर का एग्जाम देने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक और बड़ी खबर राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि जिन अभ्यर्थियों ने 21 दिसंबर 2022 और 22 दिसंबर 2022 को आयोजित सामान्य ज्ञान ग्रुप ए तथा सामान्य ज्ञान ग्रुप डी की परीक्षा दी थी वह परीक्षा एसओजी की रिपोर्ट आने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग के विचार विमर्श के पश्चात भर्ती को निरस्त कर दीया गया
राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर सामान्य ज्ञान परीक्षा 30 जुलाई 2023 को प्रातः करवाई जाएगी तथा सामान्य ज्ञान सेकंड ग्रेड टीचर की ग्रुप B की भर्ती परीक्षा 30 जुलाई 2023को शाम के समय करवाई जाएगी RPSC 2 Grade teacher general knowledge exam canceled