17 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
RPSC 2 Grade teacher exam कैंसिल कर दिया गया है
सेकंड ग्रेड टीचर का एग्जाम जिन विद्यार्थियों ने दिया था उनके लिए बहुत ही बुरी खबर के रूप में हम कह सकते हैं राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा 2022 के अंतर्गत सामान्य ज्ञान ग्रुप एक ही परीक्षा दिनांक 21-12-2022 एवं ग्रुप डी की परीक्षा जो 22 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी RPSC 2 Grade teacher exam
जिन विद्यार्थियों ने इस दिन परीक्षा दी थी उक्त परीक्षा के संबंध में SOG से प्राप्त हुए रिपोर्ट के अनुसार विचार विमर्श करने के बाद ग्रुप ए सामान्य ज्ञान एवं ग्रुप डी की परीक्षा निरस्त कर दी जाती है
अब यह परीक्षा 30 जुलाई 2023 को प्रातः सामान्य ज्ञान ग्रुप ए तथा साईं काल में सामान्य ज्ञान ग्रुप डी की परीक्षा आयोजित की जाएगी RPSC 2 Grade teacher exam