पुरुषोत्तम दत्त /क्राइम डेस्क@राजस्थान/बाड़मेर।
RLP की रैली में जा रही स्कोर्पियो भिड़ी 3 की मौत 10 घायल \ RLP ki reli me jaa rhi scorpio bhidi 3 ki maut Barmer
बाड़मेर के धोरीमन्ना क्षेत्र भीषण सड़क हादसा सामने आया है। एक इंनोवा व स्कोर्पियो कार की आमने-सामने भिड़ंत में तीन जनों की मौके पर मौत ह्यो गई और 10 हुए लोग गंभीर घायल है।जानकारी के अनुसार यह हादसा धोरीमन्ना लव कुश कॉलेज NH 68 के पास उस वक्त घटित हुआ जब RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का काफिला गुजर रहा था।अब तक कि जानकारी के अनुसार इंनोवा कार सवार गुजरात से थे और स्कोर्पियो किसी वाहन को ओवरटेक करते वक्त सामने से दोनों वाहनों में टक्कर हो गई। जानकारी यह भी मिल रही है कि स्कोर्पियो नागोर से धोरीमन्ना में आरएलपी की सभा में आ रही थी। RLP ki reli me jaa rhi scorpio bhidi 3 ki maut Barmer
मृतको में 2 गुजराती है होने की बात कही जा रही है ।
RLP की रैली में जा रही स्कोर्पियो भिड़ी 3 की मौत 10 घायल RLP ki reli me jaa rhi scorpio bhidu 3 ki maut Barmer
दुर्घटना की सूचना मिलते ही धोरीमन्ना पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर
मृतको के शवो को धोरीमन्ना के CHC की मौर्चरी में रखवाया व
गंभीर घायलों को राजकीय अस्पताल से रेफर कर दिया।
हादसे का कारण अभी तक तो RLP सुप्रीमो के काफिले में गाड़ियों के ओवरटेक की होड़ को माना जा रहा है ,

मामले में कोई भी अपडेट होगा तो खबर में अपडेट कर दिया जाएगा…... जारी है RLP ki reli me jaa rhi scorpio bhidi 3 ki maut Barmer
1 thought on “RLP की रैली में जा रही स्कोर्पियो भिड़ी 3 की मौत 10 घायल \ RLP ki reli me jaa rhi scorpio bhidi 3 ki maut Barmer”