MAXLIVENEWS.COM
खाटूश्याम जी दर्शन कर लौट रहे थे गाड़ी खाई में गिरी 2 की मौत \ Returning after seeing KhatuShyam ji, the car fell into the ditch, 2 died
सीकर जिले से एक खबर आ रही है जहां पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है यहां पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई कार खाई में गिरने के साथ पेड़ से टकराई जहां पर दो लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल बता जा रहे हैं मृतकों के शव को लोसल हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है वहीं पर चार घायलों का इलाज सीकर के एसके हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है सूचना की जानकारी परिजनों को दी गई है लोसल पुलिस मामले की जांच कर रही है Returning after seeing KhatuShyam ji
पुलिस ने दी मामले की जानकारी –
लोसल थाना अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा मगरासी गांव बस स्टैंड से कुचामन की तरफ जाने वाली रोड पर हुआ था जहां पर अजमेर नंबर की एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और गाड़ी पेड़ से टकराई सड़क हादसे में रामस्वरूप जांगिड़ उम्र 35 वर्ष निवासी अजमेर, कैलाश नागर उम्र 30 वर्ष निवासी अजमेर, जय सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी अजमेर, प्रवीन रावत उम्र 30 वर्ष निवासी अजमेर, गोपाल गुर्जर उम्र 35 वर्ष तथा गोविंद वाल्मीकि उम्र 45 वर्ष निवासी अजमेर घायल हो गए हैं इनको इलाज के लिए लोसल के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने रामस्वरूप और कैलाश को मृत घोषित कर दिया था Returning after seeing KhatuShyam ji
वहीं घटना में घायल हुए अन्य चार को प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया सीकर से दो घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया लोसल पुलिस के मुताबिक घटना में मृत और घायल लोग अजमेर जिले के अलग-अलग इलाके में रहने वाले हैं जो आपस में दोस्त हैं और सभी खाटू श्याम जी के दर्शन करने गए थे वापस लौटते समय यह हादसा हुआ है Returning after seeing KhatuShyam ji