08 JUN 2023
MAXLIVENEWS.COM
RBI Monetary policy आपको फायदा होगा या नुकसान जानिए आरबीआई ने अपनी मंगलवार को हुई बैठक में फैसला लेते हुए आरबीआई गवर्नर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस बार एमपी सी की बैठक में रेपो रेट को बिना किसी बदलाव के रखने का फैसला लिया गया ज्ञानी रेपो रेट को 6 पॉइंट 5 प्रतिशत पर रखा गया है एमपी सी के सभी सदस्यों ने रेपो रेट को स्थिर रखने का समर्थन किया
1.23-24 में महंगाई दर अनुमानित कितनी रहेगी-
रिजर्व बैंक के गवर्नर ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में महंगाई दर 4% बनी रहेगी FY24 मै सीपीआई 5 पॉइंट 2 से बढ़ाकर 5.1% रह सकती है वहीं पर FY 24 मैं 6.S% की विकास दर की संभव है गवर्नर ने यह भी कहा कि तीसरी तिमाही में विकास दर 6% रहने का अनुमान लगाया जा रहा है वहीं पर FY24 की पहली तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ 8% रह सकती है आरबीआई के मुताबिक चौथी तिमाही में रियल जीडीपी ग्रोथ 5.7% रहने का अनुमान है उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों की मांग मजबूती से बनी हुई है
2. भारत में निवेश पर आरबीआई गवर्नर ने कहा-
गवर्नर ने कहा कि भारत में निवेश पर निरंतर सुधार हुआ है और मानसून की भी सामान्य रहने की अनुमान लगाए जा रहे हैं केंद्रीय बैंक महंगाई पर पूर्ण तरीके से अपनी नजर बनाए हुए हैं गवर्नर ने MPC की बैठक के पश्चात बताया कि बीते महीने में आयात घटने पर व्यापार घाटे में कमी आई है तथा उन्होंने यह भी कहा कि भारत में विदेशी मुद्रा का भंडार भी मजबूत हुआ है
3. अप्रैल के मुकाबले स्थितियों में सुधार हुआ आरबीआई गवर्नर-
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांतदास ने कहा कि शुरुआती आंकड़ों से पता लग रहा है कि एसबीआई में भी सुधार देखने को मिल रहा है केपैक्स में सुधार का अच्छा माहौल है गवर्नर ने कहा अप्रैल के मुकाबले चुटकियों में बेहतर सुधार आया है तथा उन्होंने बताया कि हमने E RUPEE का दायरा बढ़ाने के लिए भी प्रस्ताव दाखिल किया है इससे देश का डिजिटल भुगतान बढ़ेगा तथा उन्होंने बताया कि बैंक रुपए प्रीपेड फॉरेक्स कार्ड भी जारी करेगी जिससे भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा
4. एमपी सी की बैठक-
मंगलवार को यह बैठक की गई थी यह हर 2 महीने के पश्चात की जाने वाली मीटिंग है जिसमें ब्याज की दरों में बदलाव तथा स्तता के मामले पर अपने-अपने विचार रखे जाते हैं तथा उस पर सभी से उनके राय मांगी जाती है तथा भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि इस बार ब्याज रेट को स्थिर रखने का फैसला भी मीटिंग में ही लिया गया था RBI Monetary policy